बसंत पंचमी के लिए महिलाएं चुन सकती हैं ये 5 आउटफिट, लगेंगी बेहद खूबसूरत
हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस साल यह 26 जनवरी को मनाई जाएगी। ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है। हिंदू धर्म के लोग इस खास अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे में महिलाएं इस दिन ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। आइए आज पांच सुंदर और परफेक्ट बसंत पंचमी आउटफिट आइडियाज के बारे में जानते हैं।
अनारकली सूट
बहुत सी महिलाएं सरस्वती पूजा पर साड़ियां पहनना पसंद करती हैं, लेकिन जिन्हें साड़ी पहनने पर आरामदायक महसूस नहीं होता है, वो एक बेहतरीन अनारकली सूट चुन सकती हैं। यह आपको एलिगेंट लुक दे सकता है। इसके लिए सुनहरी कढ़ाई वाले फुल स्लीव्स के अनारकली सूट चुनें और इसके साथ लेस-बॉर्डर वाला दुपट्टा पेयर करें। इसके अलावा एम्ब्रॉएडर्ड क्लच, कॉन्ट्रास्टिंग ज्वेलरी और मैचिंग जूती के साथ अपने लुक को पूरा करें।
एथनिक वन-शोल्डर ड्रेस
अगर आप साड़ी और सलवार सूट से ऊब चुकी हैं तो इस साल की सरस्वती पूजा पर ग्लैमरस एथनिक वन-शोल्डर ड्रेस का चयन आराम से कर सकती हैं। इस ड्रेस को चुनते समय इसके रंग और प्रिंट पर जरूर गौर करें। आजकल चंदेरी सिल्क कपड़ों पर फूलों की कढ़ाई वाली डिजाइन चलन में है। इसके अलावा यह आउटफिट ब्लश पिंक या पाउडर ब्लू जैसे रंगों में बेहद खूबसूरत लगेगी। अंत में आउटफिट के साथ डायमंड डैंगलर्स ईयररिंग्स पहनें।
चिकनकारी साड़ी
सरस्वती पूजा के लिए महिलाएं हल्की कढ़ाई वाली चमकदार और गाढ़े रंगों वाली चिकनकारी साड़ी को भी चुन सकती हैं। आप इस साड़ी को आराम से दिन और शाम दोनों समय पहन सकती हैं। इसके लिए डॉटेड प्रिंट्स और एम्बेलिश्ड बॉर्डर वाली चिकनकारी साड़ी चुनें, जिसमें सेक्विन डिटेल्स वाला शीयर पल्लू भी हो। इस आउटफिट के साथ कट-स्लीव एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज, गोल्ड ईयररिंग्स और वेज सैंडल्स को पेयर करें।
पीले रंग का फ्लोरल लहंगा
इस खास अवसर पर महिलाएं पीले रंग के फ्लोरल लहंगे का चयन आराम से कर सकती हैं। यह आउटफिट आपको एक सोबर और एलिगेंट लुक दे सकता है। पूजा में आप पीले रंग के फ्लोरल लहंगे के साथ फुल स्लीव्स के ब्राइट पिंक बेसिक ब्लाउज पेयर करें। ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ स्टाइलिश दिखने के लिए आप इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। अपने लुक को और निखारने के लिए ग्लॉसी मेकअप करें और हल्की ज्वेलरी पहनें।
सिल्क कुर्ता और ट्राउजर सेट
अगर कोई महिला इस दिन कुछ सिंपल पहनकर ही सुंदर और शानदार दिखना चाहती है तो उनके लिए कुर्ता और ट्राउजर सेट एक बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए आप एक पीले रंग के सिंपल कढ़ाई वाले सिल्क कुर्ते के साथ स्ट्रेट ट्राउजर चुनें। इस लुक को निखारने के लिए न्यूड लिपस्टिक लगाएं और स्मोकी आईज मेकअप करें। अंत में बड़े ईयररिंग्स, जूती और कलाई पर घड़ी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।