पहाड़ो से लगाव है, लेकिन भीड़-भाड से भी बचना है? इन ऑफबीट जगहें का करें रूख
नैनीताल, मसूरी, ऊटी, कूर्ग, लोनावाला, मनाली और शिमला आदि जगहे पहाड़ों से घिरी हुई हैं, लेकिन यहां छुट्टियों के समय काफी भीड़ हो जाती है। इस वजह से घूमना मुसीबत लगने लगता है। ऐसे में क्यों न छुट्टियों के लिए ऐसी जगहों का चयन किया जाए, जहां भीड़-भाड़ न हो और आप जमकर मजे कर सकें? इसके लिए आइए आज हम आपको भारत में मौजूद पहाड़ों वाली ऑफबीट जगहों के बारे में बताते हैं।
सैंज वैली
हिमाचल प्रदेश में स्थित सैंज वैली कुल्लू से लगभग 46 किमी की दूरी पर है। हिमाचल की वादियों की गोद में बसी ये वैली कई खूबसूरत नजारों से समृद्ध है। अगर आपको ट्रेकिंग का शौक है तो यह जगह आपके लिए बेहतरीन है। वहीं अगर आपको स्टारगेजिंग या एस्ट्रोफोटोग्राफी करना पसंद है तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। ऐसा माना जाता है कि पंडावों ने अपने वनवास का कुछ समय यही बिताया था।
चोपता
उत्तराखंड का चोपता भी एक बेहतरीन ऑफबीट जगह है, जो पहाड़ो से घिरी हुई है। चोपता को भारत के मिनी-स्विट्जरलैंड के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह बहुत ही खूबसूरत है। यह जगह आध्यात्मिकता, एडवेंचर गतिविधियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है। यही नहीं, चोपता सुंदर जंगल और घास के मैदान समेत केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य का एक हिस्सा है। यहां जानिए चोपता के पर्यटन स्थल।
चिकमगलूर
चिकमगलूर कर्नाटक के पश्चिमी घाट में स्थित एक ऑफबीट पहाड़ो वाली जगह है। यह अपने कॉफी बागानों और सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है, जो इसे प्रकृति प्रेमियों और बाहरी उत्साही लोगों के लिए एक गंतव्य बनाता है। यहां आकर पर्यटक बाबा बुदनगिरी पहाड़ियों को ट्रेकिंग के लिए चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त कॉफी बागानों की यात्रा कर सकते हैं और शांत वातावरण में आराम कर सकते हैं।
नुब्रा वैली
लद्दाख की नुब्रा वैली समुद्र तल से 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो अपने खूबसूरत मठों, सुगंधित बागों और बैक्ट्रियन ऊंटों के लिए लोकप्रिय है। यहां आकर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए ट्रेकिंग, वाइल्डलाइफ वॉचिंग और तरह-तरह की एडवेंचर गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। इस ऑफबीट जगह पर जाकर आपको एक अलग ही अनुभव मिल सकता है। यहां जानिए नुब्रा वैली से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।
अल्मोड़ा
उत्तराखंड में स्थित अल्मोड़ को कुमाऊं क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्र के रूप में जाना जाता है। यहां की सैर आपको धरती पर जन्नत का अहसास करा सकती है क्योंकि लहरदार पहाड़ियों और खूबसूरत झीलों के साथ अल्मोड़ा एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। इस ऑफबीट जगह पर जाकर न सिर्फ आपके मन को शांति मिलेगी, बल्कि उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजनों का असली स्वाद भी चखने को मिल सकता है।