'मातृ दिवस' पर मां को खुद के हाथों से बनाकर दें उपहार, यादगार बन जाएगा दिन
क्या है खबर?
मातृ दिवस हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। यह इस बार 12 मई को है।
इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को निःस्वार्थ सेवा और प्यार के बदले मां को सम्मान और धन्यवाद देने के लिए लोगों को जागरूक करना है।
अगर इस मौके पर आप अपनी मां को खास महसूस करवाने के लिए चाहते हैं तो इस बार बाजार से खरीदने की बजाय खुद से ही बनाकर उन्हें दें।
#1
यादों से सजी एक स्क्रैपबुक दें
यादों से सजी स्क्रैपबुक आपकी मां के लिए महंगे स्टोर से खरीदे गए उपहारों से कई ज्यादा मायने रखेगी।
इसके लिए आप एक स्क्रैप बुक लें और उसमें अपनी मां के साथ बिताएं अच्छे, मजेदार, भावनात्मक और प्रेरणादायक पलों को लिखें, फिर इसे अपनी मां को मातृ दिवस के अवसर पर दें।
आप चाहें तो इस स्क्रैपबुक में अपनी मां के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी लगा सकते हैं।
#2
टोटे बैग बनाना भी है आसान
अगर आपको क्रोशिया करना आता है तो आप बहुत आसानी से टोटे बैग बना सकते हैं।
इसके लिए अपनी मां के मनपसंद रंग के धागों के फंदों को आपस में जोड़ते हुए इतना बुनें, जितना बड़ा टोटे बैग आप बनाना चाहते हैं।
आप इसे फूल या तितली के आकार में भी बुन सकते हैं और इसके किनारों पर एक सुंदर-सी लैस भी लैस भी लगा दें।
यकीनन यह आपकी मां को काफी पसंद आएगा।
#3
घर पर बनाई जा सकती है लिपस्टिक
अगर आपकी मां को लिपस्टिक काफी पसंद है तो आप उनके लिए खुद लिपस्टिक भी बना सकते हैं।
इसके लिए पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें, फिर इसमें एक कटोरी में स्ट्रॉबेरी का पेस्ट, बीज वैक्स, नारियल का तेल और मीठे बादाम का तेल डालें।
जब मिश्रण घुल जाए तब उसे एक छोटे कंटेनर में भर लें और 10 मिनट के लिए फ्रीजर में रख लें। जब यह पूरी तरह जम जाए तो इसे अपनी को दे दें।
#4
मॉइस्चराइजर से मां की त्वचा रहेगी स्वस्थ
अगर आपकी मां की त्वचा रूखे प्रकार की है तो आप उन्हें खुद के हाथों से मॉइस्चराइजर बनाकर भी उपहार में दे सकते हैं।
इसके लिए डबल बॉयलर विधि से बीजवैक्स पिघलाएं, फिर इसमें नारियल का तेल, एलोवेरा जेल और पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर मिश्रण को तब तक ब्लेंड करें जब तक एक क्रीमी टेक्सचर न मिल जाए।
इस मिश्रण को कांच के जार में भरकर फ्रिज में स्टोर करें और मातृ दिवस पर मां को दें।
#5
खूबसूरत हस्तनिर्मित कार्ड
अगर आप ऊपर बताए गए इनमें से कुछ भी बनाने में सक्षम नही हैं तो अपने हाथों से एक खूबसूरत कार्ड बनाए।
आपकी मां को वह कार्ड पसंद आएगा, जो उनके प्रति आपके प्यार और प्रशंसा को व्यक्त कर सकता है।
कभी-कभी हम उस व्यक्ति को अपनी भावनाएं सीधे तौर पर सामने व्यक्त नहीं कर पाते हैं, जिनसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, इसलिए उन्हें खास महसूस करवाने के लिए कार्ड में अपनी भावनाएं लिखें।