अगस्त के लंबे सप्ताहांत में कहां घूमने जाएं? ये जगहे हैं बेहतरीन
क्या है खबर?
अगस्त में लंबा सप्ताहांत आने वाले हैं।
इसमें 15 अगस्त (गुरुवार) को स्वतंत्रता दिवस और पारसी नव वर्ष है। इसके बाद 16 अगस्त (शुक्रवार) की छुट्टी ले लें, फिर 17 अगस्त का शनिवार और 18 अगस्त को रविवार है। साथ ही 19 अगस्त (सोमवार) को रक्षाबंधन है।
ऐसे में अगर आप छुट्टियों में घूमने जाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किधर जाएं तो इसके लिए भारत में ही कई खूबसूरत जगहें हैं।
आइए जानें।
#1
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को 7 पहाड़ियों का शहर भी कहा जाता है।
यहां आकर आप फिशिंग और गोल्फ के साथ-साथ ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं।
यहां घूमने के लिए मॉल रोड, तारादेवी मंदिर, समर हिल और शिमला स्टेट म्यूजियम जैसी जगहें भी मौजूद हैं।
इसके अतिरिक्त शिमला की शॉपिंग गली है, जहां कई रेस्टोरेंट, क्लब, बैंक, बार, पोस्ट ऑफिस और टूरिस्ट ऑफिस हैं।
हालांकि, आपको इन दिनों यहां मौसम का हाल जानकर ही जाना चाहिए।
#2
उदयपुर
राजस्थान में स्थित उदयपुर अपने समृद्ध इतिहास, शानदार संस्कृति और अद्भुत प्राकृतिक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है और इसे 'पूर्व का वेनिस' समेत 'झीलों का शहर' कहा जाता है।
जब आप यहां आए तो सज्जनगढ़ पैलेस जरूर घूमें, जिसे आमतौर पर 'मानसून पैलेस' कहा जाता है क्योंकि यहां आपको सूर्यास्त और पूरे शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिल सकता है। इसे साल 1884 में महाराणा सज्जन सिंह ने बनवाया था।
#3
मुन्नार
केरल में समुद्र तल से लगभग 1,600 मीटर की ऊंचाई पर कन्नन-देवन पहाड़ियों से घिरा हुआ मुन्नार एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।
इसके नजदीक 3 नदियां बहती हैं, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाती हैं। इसके अतिरिक्त यहां का दूधिया झरना, खूबसूरत झीलें और दूर-दूर तक फैले चाय के बागान पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं।
मुन्नार में आप ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और कैंपिंग जैसी गतिविधियों का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
#4
गोवा
गोवा अपने खूबसूरत समुद्र तटों, पार्टी लाइफ और सीफूड के लिए जाना जाता है।
समुद्र तटों के अलावा यहां का अर्वलेम झरना काफी लोकप्रिय है क्योंकि यह एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत करता है और लगभग 50 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। हरियाली और शांत वातावरण के साथ झरने के आसपास का क्षेत्र एक लोकप्रिय पिकनिक स्थल है।
यहां जानिए गोवा से खरीदी जाने वाली अच्छी चीजें।
#5
दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग देश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है, जिसका विकास 19वीं सदी के मध्य में अंग्रेजों द्वारा किया गया था।
यहां दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है।
इसके अतिरिक्त सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान भी काफी मशहूर है। यह राष्ट्रीय उद्यान पर्वतीय वनस्पतियों, वन्यजीवों और पक्षियों की विशाल विविधता के साथ ट्रेकिंग करने वालों के लिए आदर्श जगह है।