ऐसी प्राकृतिक घटनाएं, जिन्हें देख रूक जाएंगी आपकी सांसे
प्रकृति एक पहेली की तरह हैरान कर देने वाली घटनाओं से लुभाती रहती है। ऑरोरा बोरेलिस, बायोल्यूमिनेसेंस और रेनबो माउंटेन आदि ऐसी कुछ प्राकृतिक घटनाएं हैं, जिनकी कई तस्वीरें और वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएगीं, लेकिन उनसे वो अनुभव नहीं मिल पाएगा, जो आनंद इन घटनाओं को सामने से देखने का है। आइए जानते हैं कि कहां-कहां इन अनोखी प्राकृतिक घटनाओं को देखा जा सकता है।
ऑरोरा बोरेलिस
ऑरोरा बोरेलिस सूरज के भू-चुंबकीय तूफानों की वजह से होने वाली एक प्राकृतिक घटना है, जिसके कारण आसमान में विभिन्न रंग की झिलमिलाती रोशनी दिखाई देती है। यह नजारा वाकई बेहद खूबसूरत और मंत्रमुग्ध करने वाला होता है। इसे मुख्य रूप से ध्रुवीय क्षेत्रों में देखा जाता है, जिसके लिए आप नॉर्वे, आइसलैंड, कनाडा और अलास्का जा सकते हैं। वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अध्ययनों के मुताबिक, ऑरोरा बोरेलिस की उत्पत्ति इलेक्ट्रॉन और प्लाज्मा तरंगों के पास आने से होती है।
बायोल्यूमिनेसेंस
दुनिया में ऐसे समुद्र तट मौजूद हैं, जहां आप चमकदार लहरें देख सकते हैं। इस घटना को बायोल्यूमिनेसेंस कहा जाता है और यह पानी में रहने वाले प्रकाश उत्सर्जक सूक्ष्मजीवों के कारण होती है। इसे देखने के लिए आप जापान के टोयामा बे नामक समुद्र तट पर शाम के समय जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त रात के समय अमेरिका के टोरे पाइंस समुद्र तट पर भी यह नजारा देखने को मिल सकता है। यहां जानिए बायोल्यूमिनेसेंस वाले अन्य समुद्र तट।
रेनबो माउंटेन
पेरू के कुस्को क्षेत्र में रेनबो माउंटेन हैं, जिन्हें विनीकुंका के नाम से भी जाना जाता है। साल 2013 में रेनबो माउंटेन की खोज की गई। इसकी विशेषता ये है कि सूरज की किरणें पड़ते ही इस पर इंद्रधनुष के 7 रंग देखे जा सकते हैं। साल में लगभग 8 महीने ही पहाड़ों पर 7 रंग रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि पत्थरों के क्षरण के कारण पहाड़ों की ऊपरी मिट्टी बह गई, जिसके कारण अलग-अलग रंग दिखने लगे।
डायमंड बीच
आइसलैंड के दक्षिणी तट पर स्थित डायमंड बीच एक काली रेत वाला समुद्र तट है, जो रेत पर बिछी हीरे जैसी दिखने वाली बर्फ के लिए मशहूर है। यह समुद्र घूमने के लिए सुरक्षित जगह है, लेकिन किसी भी हीरे जैसी दिखने वाली बर्फ पर नहीं चढ़ना चाहिए क्योंकि इससे पैर फिसलने की संभावना बढ़ जाती है, जो गंभीर चोट का कारण बन सकती है। आप साल में किसी भी वक्त इस समुद्र तट पर जा सकते हैं।
कैमरॉन फॉल्स
कैमेरॉन फॉल कनाडा के अल्बर्टा नामक जगह पर स्थित है। अगर आप इस झरने को देखने के लिए जून के महीने में जाते हैं तो इसका पानी आपको आम झरनों की तरह सफेद की जगह गुलाबी रंग का दिखेगा। भारी बारिश होने पर इस झरने में एक एग्रीलाइट नामक पदार्थ मिल जाता है, जिस वजह से धूप में इस झरने का पानी गुलाबी रंग का दिखाई देने लगता है।