अंडाकार है चेहरे का आकार तो अपनाएं ये 5 मेकअप टिप्स
मेकअप के लिए स्किन टोन के साथ-साथ चेहरे के आकार को भी ध्यान में रखना जरूरी है। अगर आपके चेहरे का आकार अंडाकार यानी ओवल है तो आपको मेकअप के मामले में ज्यादा मशक्तें करने की जरूरत नहीं है। इस तरह के चेहरे पर मेकअप के साथ विभिन्न एक्सपेरिमेंट किए जा सकते हैं। आइए आज हम आपको अंडाकार चेहरे के लिए 5 मेकअप टिप्स देते हैं, जिन्हें आजमाकर एलिगेंट लुक मिल सकता है।
प्राइमर है जरूरी
भले ही चेहरे का आकार कोई भी प्राइमर का इस्तेमाल जरूरी है। यह त्वचा और मेकअप के बीच एक सुरक्षित परत कायम करता है। इसके अतिरिक्यत, चेहरे पर किए गए मेकअप को लंबे समय तक ठीक रखने और त्वचा को हाइड्रेट करने में भी काफी मदद कर सकता है। आपको हमेशा मॉइस्चराइजर या अपने आखिरी स्किन केयर स्टेप के बाद और अपने मेकअप से पहले प्राइमर लगाना चाहिए। चेहरे पर प्राइमर की 1-2 बूंद लगाना काफी है।
सही फाउंडेशन को चुनें
सही फाउंडेशन फॉर्मूला त्वचा की रंगत को एक समान दिखाने और डेवी, मैट या नेचुरल जैसी मनचाही फिनिशिंग देने के लिए इस्तेमाल होता है। मेकअप करते समय मुलायम ब्यूटी स्पंज का इस्तेमाल करके अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। ध्यान रखें आजकल फाउंडेशन कई शेड्स और फॉर्मूलों में उपलब्ध हैं, इसलिए अपनी त्वचा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसका चयन करें। फाउंडेशन खरीदते समय भी आपको बहुत बातों का ध्यान रखना चाहिए।
हर तरह की लिपस्टिक करेगी सूट
अपने होंठो और स्किन टोन के मुताबिक लिपस्टिक का शेड और फॉर्मूला चुनें। आप अपनी जरूरत से हिसाब से ही लिपस्टिक को चुनें और यह सिर्फ आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको कैसी लिपस्टिक सूट करती है। ऐसी लिपस्टिक लगाने से बचें, जिनमें पैराबीन हों क्योंकि यह केमिकल होंठों को नुकसान पहुंचा सकता है। बता दें कि हल्के शेड्स वाली लिपस्टिक होंठों को छोटा और गहरे शेड्स की लिपस्टिक होंठों को बड़ा दिखाती है।
आंखों के मेकअप के लिए ऐसे लगाएं आईलाइनर
अंडाकार चेहरे वाली महिलाएं काफी लकी हैं क्योंकि ऐसे चेहरे पर कई तरह के आईलाइनर स्टाइल काफी अच्छे लगते हैं। आप चाहें तो आईलाइनर के जरिए कई अलग-अलग लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। हालांकि, अगर आप बहुत अधिक ड्रामेटिक लुक नहीं चाहती हैं तो ऐसे में आप अपनी लोअर लैशलाइन के आउटर हाफ पर आईलाइनर लगाएं। अगर आप मेकअप के लिए लिक्विड आईलाइनर को चुनती हैं तो इसे खराब होने से बचाएं।
इस तरह के ब्लश का करें इस्तेमाल
अगर आप मेकअप से ड्रमैटिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो मेकअप बेस तैयार करने के बाद अपने गालों पर स्टिपलिंग ब्लश ब्रश से पहले क्रीम ब्लश, फिर पाउडर ब्लश लगाएं। यह आपके मेकअप को न सिर्फ मैट फिनिश देगा बल्कि इसे लंबे समय तक सही भी रखेगा। इसके बाद अपने चेहरे पर हल्के शेड वाला ब्रॉन्जर लगाएं। अगर आपको नहीं पता है कि किस तरह का ब्लश का चुनना करना चाहिए, तो आपको जरूर जानना चाहिए।