हरे रंग की ड्रेस पहने तो आजमाएं ये 5 मेकअप लुक, लगेंगी बहुत खूबसूरत
लाल, काले और सफेद जैसे क्लासिक रंगों की ड्रेस पर तो महिलाएं आसानी से तरह-तरह के मेकअप स्टाइल क्रिएट कर लेती हैं, लेकिन बात अगर हरे रंग की ड्रेस की करें तो इसके लिए सटल मेकअप लुक्स चुनना बेहतर है। बस मेकअप से पहले चेहरे को माइल्ड फेस क्लींजर से साफ करें, फिर चेहरे पर त्वचा के प्रकार के मुताबिक मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके बाद अलग-अलग अवसर पर इन 5 मेकअप लुक को ट्राई करें।
कलर कंट्रास्ट
हरे रंग की ड्रेस पर पीला, हल्का हरा और पीच जैसे रंगों के मेकअप को चुनें। इसके लिए सबसे पहले चेहरे पर मेकअप बेस तैयार करें, फिर आंखों के लिए हल्के हरे या पीले रंग के आईशैडो को चुनें। इसके बाद अपने आइब्रो को सेट करें और पलकों पर मस्कारा लगाएं। अब होंठों पर लिपबाम लगाने के बाद पीच शेड की लिपस्टिक लगाएं। अगर हरे की जगह पीले रंग की ड्रेस हैं तो मेकअप के लिए अलग टिप्स आजमाएं।
न्यूड ग्लो
न्यूड ग्लो मेकअप लुक चेहरे की विशेषताओं को हाइलाइट करने में मदद करता है। इस लुक के लिए प्राइमर के बाद फाउंडेशन की जगह टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाएं, फिर चेहरे पर मिनरल ग्लो पाउडर लगाएं। अब चीकबोन्स के नीचे की बजाय ऊपर शिमर पाउडर ब्लश लगाएं और इसके बाद ब्रॉन्जिंग पाउडर लगाएं। मैट आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर और ब्लैक मस्कारे से आंखों के मेकअप को पूरा करें। अंत में होंठों पर शीयर लिप ग्लॉस या न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
ग्राफिक आईलाइनर
हाल ही में सबसे लोकप्रिय ट्रेंड में से एक ग्राफिक आईलाइनर एक एक्सपेरिमेंटल और स्टाइलिश लुक प्रदान करता है। इसके लिए पहले चेहरे पर मेकअप बेस तैयार करें, फिर इस पर मेकअप सेटिंग स्प्रे का छिड़काव करें। इसके बाद आंखों पर न्यूड आईशैडो लगाकर आईलिड पर ज्यामितीय आकार में लिक्विड आईलाइनर लगाएं। अंत में पलकों पर मस्कारे की 2 कोट, गालों पर ब्लश और होंठों पर लिप टिंट का इस्तेमाल करें।
लाइट ग्लैम
इसके लिए चेहरे पर पहले प्राइमर लगाएं, फिर कंसीलर और फाउंडेशन को लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें। इस मेकअप बेस को ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें। अब आंखों पर नेचुरल टोन के लिए क्रीमी आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके बाद ऊपरी आईलिड पर जेल आईलाइनर लगाएं और निचली आईलिड पर काजल का उपयोग करें। होठों पर रेड लिपस्टिक, शीर रेड लिप ग्लॉस या लिप टिंट का उपयोग कर सकती हैं।
स्मोकी आईज
यह एक क्लासिक मेकअप लुक है, जो हर तरह की ड्रेस पर काफी जचता है। सबसे पहले चेहरे पर टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाएं, फिर गालों पर पीच या गुलाबी रंग के ब्लश का इस्तेमाल करें। अब स्मोकी आईज के लिए आंखों पर पहले डार्क ब्राउन आईशैडो को लगाएं, फिर थोड़ा ब्लैक आईशैडो लगाएं। इसके बाद आंखों पर ब्लैक आईलाइनर का इस्तेमाल करें। अंत में आइब्रो पर ब्रो-पाउडर लगाएं, फिर होंठों पर लिप ग्लॉस या फिर न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाएं।