सर्दियों में बाल रूखे हो जाते हैं? समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं ये हेयर मास्क
सर्दी के मौसम में ठंडी हवाएं बालों की नमी छीनकर उन्हें रूखा और बेजान बना देती हैं। कई लोग इन समस्याओं से निपटने के लिए सैलून या फिर हेयर एक्सपर्ट के पास चक्कर लगाने लगते हैं, लेकिन आप चाहें तो घर पर ही इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आइए आज हम आपको बालों की देखभाल के लिए 5 ऐसे हेयर मास्क बनाने के तरीके बताते हैं, जो बालों का रूखापन दूर कर सकते हैं।
केले और जैतून के तेल का हेयर मास्क
जैतून के तेल में मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण बालों के रूखेपन और दोमुंहे बालों को कम करने में मदद कर सकते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए एक पके केले का पेस्ट और 2 बड़ी चम्मच जैतून के तेल को आपस में मिलाकर अपने बालों की जड़ों में लगाएं। अब अपने बालों को एक ढीले जूड़े में बांध लें। 30 मिनट के बाद अपने सिर को ठंडे पानी और शैंपू से साफ कर लें।
करी पत्ते और नारियल तेल का हेयर मास्क
करी पत्ता बालों के विकास को बढ़ावा देने और समय से पहले सफेद होने से रोक सकता है, जबकि नारियल तेल बालों को नमी दे सकता है। लाभ के लिए 2 बड़ी चम्मच नारियल के तेल में 10-12 करी पत्ते डालें और जब पत्तों को रंग बदल जाए तो इस मिश्रण को ठंडा करके सिर पर लगाएं। 20 मिनट के बाद अपने सिर को शैंपू से साफ कर लें।
एवोकाडो और एलोवेरा का हेयर मास्क
सबसे पहले एक एवोकाडो, 2 बड़ी चम्मच शहद, 2 बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच नारियल तेल को एक साथ मिलाकर चिकना पेस्ट तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाने के बाद 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को पानी और शैंपू से धो लें और फिर कंडीशनर करें। ऐसा हफ्ते में एक बार करें।
मुल्तानी मिट्टी और शहद का हेयर मास्क
इसके लिए 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा कप दही, आधे नींबू का रस और 2 बड़ी चम्मच शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। एक बार जब पूरा हेयर मास्क अच्छे से लग जाए तो बाल बांधकर ऊपर से शॉवर कैप लगाकर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिर में बालों को शैंपू से धोकर कंडीशनर लगा लें। रूखे बालों को ठीक करने के लिए इन तरीकों को भी अपनाएं।
एलोवेरा और योगर्ट का हेयर मास्क
बालों में चमक लाने और घना बनाने में एलोवेरा और योगर्ट का हेयर मास्क काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 3 बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल, 2 बड़ी चम्मच ग्रीक योगर्ट और 1 बड़ी चम्मच शहद या फिर जैतून का तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को अच्छे से अपने पूरे सिर में लगाएं। फिर 1 घंटे के बाद अपने सिर को धो लें।