मुलायम एड़ियों के लिए घर पर बनाएं ये 5 फुट क्रीम
फटी एड़ियां शारीरिक आकर्षण को प्रभावित कर सकती हैं। सर्दियों के दौरान इस समस्या का ज्यादा सामना करना पड़ जाता है। वैसे तो आजकल बाजार में इस समस्या को ठीक करने वाली कई क्रीम मौजूद हैं, लेकिन उनमें से कई केमिकल युक्त होती हैं और उनका असर भी लंबे समय तक नहीं रहता है। आइए आज हम आपको एड़ियों को मुलायम बनाए रखने में मदद करने वाली पांच तरह की फुट क्रीम बनाने के तरीके बताते हैं।
लैवेंडर फुट क्रीम
लैवेंडर में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुण फटी एड़ियों के घाव को भरकर उन्हें चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए एक पैन में शिया बटर और नारियल तेल गर्म करें और फिर उसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। अब मिश्रण को ठंडा होने दें और इस क्रीम को सोने से पहले अपने पैरों पर लगाकर जुराबें पहन लें। अगली सुबह तक आपको एड़ियों में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
अदरक और नींबू के तेल की फुट क्रीम
अदरक और नींबू मिलकर पैरों से डेड स्किन सेल्स को दूर करके उनकी दशा सधारने समेत एड़ियों को मुलायम बनाने में मदद कर सकते हैं। लाभ के लिए एक पैन में मोम, कोकोआ बटर, नारियल का तेल और बादाम का तेल एक साथ पिघलाएं। अब इसमें अदरक का तेल और नींबू का तेल मिलाएं। सोने से पहले इस मिश्रण से अपने पैरों की मालिश करें।
दूध और शहद की फुट क्रीम
दूध और शहद की फुट क्रीम फटी एड़ियों को ठीक करने सहित पैरों को गहराई से पोषण देने में मदद कर सकती है। क्रीम बनाने के लिए गरम दूध में शहद के मिलाएं और फिर इसमें नींबू का रस और बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसमें वनिला एसेंस मिलाएं और रोजाना सोने से पहले क्रीम से अपने पैरों की मसाज करें।
पेपरमिंट ऑयल फुट क्रीम
पेपरमिंट ऑयल से बनी क्रीम पैरों की थकान, दर्द और कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती है। फुट क्रीम के लिए एक पैन में नारियल का तेल, शिया बटर और ऑलिव ऑयल को एक साथ गरम करें। अब इसमें पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद एक जार में मिश्रण को स्टोर करें और रात में इस क्रीम को अपनी एड़ियों पर लगाएं।
टी ट्री फुट क्रीम
एंटी-सेप्टिक गुणों से भरपूर टी ट्री ऑयल पैरों की त्वचा से बैक्टीरिया, खुजली, सूजन और जलन को दूर रखने में मदद कर सकता है। इससे फुट क्रीम बनाने के लिए एक पैन में कोकोआ बटर, मोम और जैतून का तेल एक साथ गरम करें। अब इसमें टी ट्री ऑयल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। सोते समय इस क्रीम से अपने पैरों की मालिश करें।