Page Loader
सनटैन से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं ये 5 घरेलू फेस पैक
सनटैन से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं ये 5 घरेलू फेस पैक

सनटैन से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं ये 5 घरेलू फेस पैक

लेखन अंजली
May 26, 2023
06:47 pm

क्या है खबर?

सनबर्न में त्वचा की बाहरी परत को नुकसान पहुंचता है। इसके होने की संभावना तब अधिक होती है जब त्वचा लंबे समय तक सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी (UV) किरणों के संपर्क में रहती है। इसकी वजह से त्वचा पर जगह-जगह लाल चकत्ते पड़ सकते हैं और जलन या खुजली हो सकती है। आइए आज हम आपको 5 असरदार फेस पैक बनाने के तरीके बताते हैं, जो इस समस्या को दूर करने सहित त्वचा की देखभाल में मदद कर सकते हैं।

#1

एलोवेरा, शहद और हल्दी का फेस पैक

एलोवेरा में मौजूद एलोसिन सनटैन का इलाज कर सकता है, जबकि शहद त्वचा पर एक प्राकृतिक चमक लाने और इसे मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही हल्दी बढ़ती उम्र के प्रभाव को धीमा करने में सहायक है। फेस पैक के लिए 3 बड़ी एलोवेरा जेल में 2 बड़ी चम्मच शहद और थोड़ी हल्दी मिलाकर इसे सनटैन से प्रभावित त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद त्वचा को ठंडे पानी से साफ कर लें।

#2

नींबू के रस और शहद का फेस पैक 

विटामिन-C से भरपूर नींबू के रस में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग एजेंट मौजूद होते हैं और शहद हाइड्रेटिंग गुण से समृद्ध होता है। इसलिए ये दोनों चीजें मिलकर त्वचा को सनटैन से राहत दिलाने में मदद कर सकती हैं। लाभ के लिए 1 कटोरी में 2 बड़ी चम्मच नींबू का रस और 1 बड़ी चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। उसके 30 मिनट के बाद चेहरे और गर्दन को ठंडे पानी से धो लें।

#3

दही और टमाटर का फेसपैक 

यह फेस पैक न सिर्फ त्वचा को सनटैन से राहत दिला सकता है, बल्कि इसे मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में भी मदद कर सकता है। फेस पैक के लिए सबसे पहले कटोरी में 1 बड़ी चम्मच दही और 1 बड़ी चम्मच टमाटर का रस या गुदा अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए सूखने दें। इसके अच्छी तरह सूखने के बाद पानी से चेहरा धो लें।

#4

गुलाब जल और बेसन का फेस पैक 

यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर सनटैन को दूर करने में कारगर है। लाभ के लिए कटोरी में 2 बड़ी चम्मच बेसन, 1 बड़ी चम्मच गुलाब जल और 1 बड़ी चम्मच दूध को मिलाकर टैन से प्रभावित जगहों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। पैक सूख जाने के बाद पानी की कुछ बूंदें त्वचा पर छिड़कें और थोड़ी देर स्क्रबिंग करें। अब त्वचा को साफ पानी से धो लें।

#5

ग्रीन टी और एलोवेरा जेल का फेस पैक

ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को सनटैन से छुटकारा दिलाने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं। लाभ के लिए एक कप गरम पानी में ग्रीन टी बैग भिगोएं और जब पानी ठंडा हो जाए तो उसमें से टी बैग को निकालकर कप में थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। त्वचा के लिए एलोवेरा के ये फेस पैक भी लाभदायक हैं।