गर्मी में कपड़ों से आने वाली पसीने की दुर्गंध को दूर करने के 5 कारगर नुस्खे
क्या है खबर?
गर्मी का मौसम अपने साथ चिपचिपाहट और पसीना लेकर आता है। यह पसीना शरीर और कपड़ों पर टिक जाता है, जिस कारण कपड़ों से बेहद गंदी बदबू आने लगती है।
खास तौर से अंडर आर्म्स से सबसे ज्यादा पसीना निकलता है, जिसकी दुर्गंध कभी-कभी धुलने के बाद तक रह जाती है।
अगर आप भी अपने कपड़ों से पसीने की बदबू को दूर करना चाहते हैं तो ये 5 घरेलू नुस्खे आजमाकर देखें।
इनके जरिए कपड़े नए जैसे महक उठेंगे।
#1
धुलने से पहले कपड़ों को भिगोएं
ज्यादातर लोग अपने कपड़ों को भिगोए बिना ही धो देते हैं, जिस कारण वे सही तरह साफ नहीं हो पाते और दुर्गंध बनी रहती है।
जब भी आप पसीने से भरे कपड़ों को धोने वाले हों, उससे करीब आधे घंटे पहले उन्हें गर्म पानी में भिगो लें। पानी में चुटकीभर बेकिंग सोडा या सिरका डालें और अपने कपड़ों को उसमें भीगने दें।
इससे दुर्गंध पहले ही मिटनी शुरू हो जाएगी और धोने के बाद कपड़े महकने लगेंगे।
#2
बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें
कपड़ों से पसीने की दुर्गंध मिटाने का सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है बेकिंग सोडा का उपयोग करना। इस खाद्य पदार्थ में ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो किसी भी प्रकार की बदबू को सोख लेते हैं।
इसका कारण यह है कि यह पानी को सोखने वाला एक प्राकृतिक एजेंट होता है। एक कटोरी में पानी और बेकिंग सोडा का घोल बनाएं और कपड़ों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसके बाद उन्हें पानी की मदद से साफ करें।
#3
अंडर आर्म्स वाले हिस्सों पर नींबू का रस लगाएं
चाहे आपने किसी भी फैब्रिक से बने कपड़े क्यों न पहने हों, गर्मी के दिनों में अंडर आर्म्स से पसीने की दुर्गंध आना लाजमी होता है।
इसे दूर करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है अंडर आर्म्स वाले हिस्से पर नींबू रगड़ना। नींबू का रस खुशबु बढ़ाने वाला एक प्राकर्तिक पदार्थ होता है, जिसे रगड़ने से पसीने के दाग भी साफ हो जाते हैं।
इसे अंडर आर्म्स वाले हिस्से पर रगड़ें और कुछ देर बाद पानी से धो लें।
#4
सफेद सिरके से कपड़ों को धोएं
सफेद सिरका केवल खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि कपड़ों से आने वाली पसीने की बदबू को भी दूर करता है।
यह खुशबु बढ़ाने वाला प्राकृतिक तत्व होता है, जो कपड़ों में ताजगी लाता है और उन्हें मनमोहक सुगंध प्रदान करता है।
सफेद सिरके में एसिटिक एसिड होता है, जो गंध पैदा करने वाले तेलों और बैक्टीरिया को मिटाने में मदद करता है। इसे डिटर्जेंट के साथ ही वाशिंग मशीन में डालें और कपड़ों को धुल जाने दें।
#5
तेज धूप में कपड़ों को सुखाएं
गर्मी में धूप तेज होती है, जिसका फायदा उठाकर आप कपड़ों को नए जैसा बना सकते हैं। कपड़ों को सीधे तेज धूप में सुखाने से बैक्टीरिया को मारने और दुर्गंध को दूर करने में मदद मिल सकती है।
सूरज की किरणें कीटाणुनाशक की तरह काम करती हैं, बैक्टीरिया का सफाया करती हैं और साथ ही साथ कपड़ों को तारों-ताजा भी कर देती हैं।
अगर धोने के बाद कपड़े पूरी तरह सूखे नहीं होंगे तो भी उनसे बदबू आ सकती है।