ऑक्सीडाइज्ड गहनों को साफ करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, लौट आएगी उनकी चमक
क्या है खबर?
गहने हर महिला के श्रृंगार का अहम हिस्सा होते हैं, जो हर लुक की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं। पिछले कुछ सालों से महिलाओं के बीच ऑक्सीडाइज्ड जेवर प्रचिलित हो रहे हैं, जो सिल्वर रंग के होते हैं।
इनमें झुमके, कड़े, हार और नथ आदि शामिल होते हैं, जो पारंपरिक कपड़ों के साथ जंचते हैं। हालांकि, इन गहनों की चमक समय के साथ कम हो जाती है।
इन्हें साफ करने के लिए आप ये घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं।
#1
पानी और साबुन का करें इस्तेमाल
अगर आपके ऑक्सीडाइज्ड गहने थोड़े गंदे हैं तो आप उन्हें पानी और साबुन की मदद से साफ कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरे में गुनगुना पानी लें।
इसमें एक चम्मच लिक्विड साबुन डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद इस घोल में अपने ऑक्सीडाइज्ड जेवर डाल दें और उन्हें कुछ देर के लिए छोड़ दें।
इन्हें निकालकर टूथब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें। धोने के बाद सूखे कपड़े से उन्हें पोछ लें।
#2
बेकिंग सोडा भी आएगा काम
जिन ऑक्सीडाइज्ड जेवरों पर दाग लग गए हैं, उन्हें साफ करने के लिए बेकिंग सोडा इस्तेमाल किया जा सकता है। एक कटोरे में अंदर की ओर अल्युमीनियम फॉयल लगा दें और उसपर ऑक्सीडाइज्ड जेवर रख दें।
बेकिंग सोडा और गर्म पानी का घोल बनाकर कटोरे में डालें। इसे अच्छी तरह मिलाएं और तब तक छोड़ दें जब तक घोल में बुलबुले उठने न बंद हो जाएं।
घोल से निकालकर गहनों को साफ पानी से धोएं और पोछ लें।
#3
टूथपेस्ट से वापस आएगी चमक
टूथपेस्ट एक बढ़िया उत्पाद है, जो ऑक्सीडाइज्ड आभूषणों को साफ करने में मदद कर सकता है। इसके जरिए उनकी चमक भी लौट आएगी और वे नए जैसे दिखाई देंगे।
अपने ऑक्सीडाइज्ड जेवर पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाएं और उसे मुलायम ब्रश की मदद से हल्के हाथों से घिसें। रगड़ने के बाद जेवर को साफ पानी से धो लें और तौलिये के जरिए अच्छी तरह सुखा लें।
अपने लुक को शानदार बनाने के लिए आप ये 5 ट्रेंडी जेवर पहन सकती हैं।
#4
बच्चों वाला शैंपू रहेगा कारगर
बच्चों वाला शैंपू रसायन मुक्त होता है और आम शैंपू की तुलना में हल्का होता है। इसके जरिए आप अपने ऑक्सीडाइज्ड जेवर साफ कर सकती हैं।
यह उत्पाद आभूषणों की धातु के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता और केवल उनकी सफाई करता है। इसके लिए एक कटोरे में गर्म पानी लेकर उसमें एक चम्मच बच्चों वाला शैंपू मिलाएं।
इस घोल में अपने जेवर डालें और उन्हें रुई की मदद से रगड़ें। घोल से निकालकर उन्हें साफ पानी से भी धो लें।
#5
नींबू का रस और नमक के मिश्रण का करें उपयोग
नींबू का रस भी आपके ऑक्सीडाइज्ड आभूषणों को चमका सकता है। इसके लिए एक कटोरे में गर्म पानी लें और उसमें ताजा नींबू का रस शामिल करें।
इस मिश्रण में एक चम्मच नमक मिलाने के बाद इसमें अपने ऑक्सीडाइज्ड जेवर डालें। इन्हें कम से कम 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें, ताकि उनकी गंदगी निकल सके।
अब ब्रश की मदद से इन्हें धीरे-धीरे घिसें और साफ पानी से धो कर सुखा लें।