भाई दूज: कम बजट में बहन को देना है तोहफा? ये विकल्प हैं बेहतरीन
हर साल भाई दूज का त्योहार कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर बहनें अपने भाईयों की लंबी आयु और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं। इस दिन बहनें अपने भाईयों को आमंत्रित करती हैं और उन्हें टीका लगाती हैं। अगर इस त्योहार पर आप अपनी बहन को उपहार देने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो ये विकल्प आपके लिए बेहतरीन हो सकते हैं।
चॉकलेट
अगर आपकी बहन को चॉकलेट खाना पसंद है तो आपके लिए यह एक बढ़िया गिफ्टिंग विकल्प हो सकता है। चॉकलेट रिश्ते की मिठास को बढ़ाने का काम करेगी और आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान भी ले आएगी। आप अपनी बहन को उसकी पसंदीदा चॉकलेट खरीदकर दे सकते हैं। इसके अलावा आजकल दुकानों पर छोटी चॉकलेट्स से भरा हुआ डिब्बा भी होता है। आप उसे भी अपनी बहन को दे सकते हैं।
सुगंधित मोमबत्तियां
अगर आपकी बहन को सुगंधित मोमबत्तियां पसंद है तो उसे ये भी उपहार स्वरूप दे सकते हैं। इनके जरिए कमरा तो महेकता ही है, साथ ही घर की सजावट भी हो जाती है। अपनी बहन को भाई दूज पर लैवेंडर, गुलाब, चंदन आदि जैसी मनमोहक खुशबु वाली मोमबत्ती दें। जब भी वह इस मोमबत्ती को जलाएंगी, उन्हें आपकी याद आएगी। सुगंधित मोमबत्तियां 100 से 150 रुपये के बीच आ जाएगी।
वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर
अगर आपका बजट 500 से 1000 के बीच है तो अपनी बहन को आप इस भाई दूज पर वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर भी खरीदकर दे सकते हैं। यह उसके लिए अच्छा और अलग उपहार होगा। इस समय बाजार में कम पैसों में भी अच्छे-अच्छे स्पीकर्स आ रहे हैं। आप Mi का ब्लूटूथ स्पीकर, JBL का अल्ट्रा-पोर्टेबल स्पीकर और बोट का स्टोन स्पीकर उपहार में दे सकते हैं।
मजेदार गतिविधियां प्लान करें
भाई इस त्यौहार पर अपनी बहन के लिए कोई मजेदार गतिविधियां प्लान करके उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। इसके लिए आप अपनी बहन के साथ फाइंड आउट मूवी, बोर्ड गेम्स, डम्ब शरेड्स आदि खेल सकते हैं। अगर आपकी बहन खाने का शौकीन है तो उसके पसंदीदा रेस्टोरेंट जाएं या ऐसी जगह का चयन करें, जहां आप बहन के साथ बचपन में जाते हो। इससे आप दोनों की अच्छी और पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।
मसाजर दें
अगर आपकी बहन नौकरी करती है तो उसे अपनी व्यस्त जीवनशैली और कामकाज के चलते आराम करने का समय नही मिल पाता होगा। वहीं रोजाना मेहनत करने के कारण उसके शरीर में दर्द हो सकता है। इस दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए आप अपनी बहन को एक बढ़िया मसाजर तोहफे में दें, जिसकी मदद से उसकी मांसपेशियों को आराम मिलेगा। यहां जानिए भाई दूज पर बहन को देने वाले अन्य उपहार विकल्प।