रक्षाबंधन: भाई को स्पेशल फील कराने के लिए बहन उसे दें ये उपहार
क्या है खबर?
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार के प्रतीक का त्योहार है, जो इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा।
इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और बदले में भाई उन्हें उपहार देते हैं।
हालांकि, अगर आप इस बार अपने भाई को उपहार देने की सोच रही हैं तो आइए आज हम आपको इसके लिए कुछ शानदार विकल्प देते हैं, जो आपके भाई को त्योहार पर स्पेशल फील करा सकते हैं।
#1
फिटनेस बैंड
अगर आप बड़ी बहन है तो अपने भाई की फिटनेस का ध्यान रखने के लिए आप उसे फिटनेस बैंड दे सकती हैं।
उसे एक डिजिटल फिटनेस बैंड दें ताकि वह अपनी फिटनेस, अपने वर्कआउट और अपने स्लीप शेड्यूल पर भी नजर रख सके।
इसके अलावा अच्छा होगा अगर आप एक्सरसाइज के लिए अपने भाई के साथ रोजाना कुछ मिनट टहलें या फिर कुछ सरल योगासनों का अभ्यास करें।
#2
पसंदीदा चीजें
रक्षाबंधन पर आप अपने भाई को उसकी पसंदीदा चीजें उपहार के तौर पर दे सकती हैं।
अगर आपके भाई को गाने सुनना पसंद है तो उसे एक ब्लूटूथ ऑडियो स्पीकर दें ताकि हर सुबह जब वे उठें तो दिन की शुरुआत अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट के साथ करे।
अगर आपका भाई डिजिटल उपकरण का शौकीन है तो उसे अच्छी गुणवत्ता वाला हेडफोन या स्मार्टवॉच उपहार में दें। ये सभी उपहार चलन में भी हैं।
#3
ग्रूमिंग किट
रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को एक ग्रूमिंग किट भी उपहार के तौर पर दे सकती हैं।
इस किट में एक अच्छा रेजर, शेविंग क्रीम और आफ्टरशेव लोशन जैसी जरूरी चीजें पैक करना बिल्कुल न भूलें। इसके अलावा आप इसमें एक कंघी, हेयर जेल या दाढ़ी का तेल भी शामिल कर सकती हैं।
इस किट को देखकर आपका भाई बहुत खुश हो जाएगा क्योंकि ये सभी चीजें उसके इस्तेमाल की हो सकती हैं।
#4
मसाजर
अगर आपका भाई नौकरी करता है तो उसे अपनी व्यस्त जीवनशैली और कामकाज के चलते आराम करने का समय नही मिल पाता होगा।
वहीं, रोजाना मेहनत करने के कारण उसके शरीर में दर्द हो सकता है। इस दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए आप अपने भाई को एक बढ़िया मसाजर तोहफे में दें, जिसकी मदद से उसकी मांसपेशियों को आराम मिलेगा।
इसके अलावा आप उसे मसाज वाली कुर्सी भी दे सकती हैं।
#5
मजेदार गतिविधियां
रक्षाबंधन के मौके पर आप अपने भाई के लिए मजेदार गतिविधियां प्लान करके उसे सरप्राइज दे सकती हैं।
इसके लिए आप अपने भाई के साथ बोर्ड गेम्स, डम्ब शरेड्स आदि खेल सकती हैं।
अगर आपका भाई खाने का शौकीन है तो उसके पसंदीदा रेस्टोरेंट जाएं या ऐसी जगह का चयन करें, जहां आप भाई के साथ बचपन में जाती हो।
इससे आप दोनों की अच्छी और पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।