होली 2023: घर पर बनाएं ये 5 स्वादिष्ट व्यंजन, त्योहार का मजा हो जाएगा दोगुना
होली विशेष रूप से रंगों के साथ खेलने और नाचने-गाने के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने वाला त्योहार है। पूरे भारत में होली का त्योहार बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके पर खास तरीके से गुजिया और अन्य स्नैक्स बनना तो लाजमी है। आइए आज हम आपको होली पर बनाने वाले ऐसे कुछ व्यंजनों की रेसिपी बताते हैं, जिससे त्योहार का मजा दोगुना हो जाएगा।
मेवा गुजिया
गुजिया के बिना होली का त्योहार अधूरा है। इसे बनाने के लिए एक परात में मौदा और थोड़ा देसी घी मिलाएं। इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए सख्त आटा गूंथ लें। अब स्टफिंग के लिए पैन में मावा भूनें और फिर इसमें पिसी चीनी, सूखा नारियल और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं। इसके बाद आटे को बेलकर गुजिया के सांचे पर रखें, फिर इसमें स्टफिंग भरें और सांचे को बंद करें। इसके बाद गर्म तेल में गुजिया डालकर तल लें।
मालपुआ
सबसे पहले एक कटोरे में मैदा और मिल्क पाउडर मिलाएं। अब इसमें थोड़ा दूध डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार कर लें। अब एक कढ़ाई में एक-एक करछी बैटर डालकर मालपुआ को हर तरफ से सुनहरा भूरा होने तक इसमें तलें। इसी तरह सारे बैटर से मालपुए बना लें। इसके बाद सभी मालपुओं को पहले से तैयार चाशनी में 3 मिनट तक भिगोकर एक प्लेट में निकाल लें। इसे पिस्ता और बादाम से गार्निश करके रबड़ी के साथ इसका आनंद लें।
कचौड़ी
कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले भीगी हुई मूंग दाल को दरदरा पीस लें। अब धनिया और सौंफ को सूखा भूनकर इसे भी दरदरा पीसें। इसे दाल के मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, अदरक, हरा धनिया और नमक के साथ डालकर मिलाएं। इसके बाद मैदा में स्वादानुसार नमक मिलाकर इसका आटा गूंथ लें। अब दाल के मिश्रण को आटे से बनी लोई में भरकर पूरी की तरह बेलें। अंत में इन कचौड़ी को तेल में डीप फ्राई करके गरमागरम परोसें।
नमकपारे
नमकपारे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में गेहूं का आटा, मैदा, चावल का आटा, नमक, तेल और कैरम बीज डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ लें। इसके बाद आटे की लोई को बेलकर इसे मनचाहे आकार में काट लें। अंत में नमकपारों को सुनहरा होने तक गर्म तेल में डीप फ्राई करें।
चकली
सबसे पहले एक कपड़े में गेहूं का आटा रखें और उसकी पोठली बनाकर स्टीमर में 15 मिनट के लिए स्टीम करें। ऐसा करने से आटा सख्त हो जाएगा, फिर उसे मिक्सर में पीस लें। इसके बाद एक कटोरे में आटा पाउडर के साथ सभी मसालें, अदरक पेस्ट और तेल और पानी डालकर नरम आटा गूंथें। अब आटे को चकली प्रेस में डालकर इससे जलेबी की तरह चकलियां बनाकर धूप में सूखाएं। अंत में इन्हें तेल में तलकर इनका जायका लें।