बढ़ती उम्र के कारण सफेद हो रहे हैं बाल? कॉफी से बने हेयर मास्क करेंगे मदद
बढ़ती उम्र के साथ-साथ बालों की समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं, जिनमें से सबसे आम परेशानी है बालों का सफेद होना। सफेद बालों का कारण तो आम तौर पर उम्र का बढ़ना होता है, लेकिन इन दिनों ये समस्या जवान लोगों में भी देखी जा रही है। ऐसे में लोग रसायन युक्त हेयर कलर या हेयर डाई इस्तेमाल करते हैं, जो नुकसान पहुंचाती हैं। आप इनके बजाए कॉफी से बने 5 हेयर मास्क के जरिए अपने बालों की देखभाल करें।
कॉफी और नींबू का हेयर मास्क
कॉफी में प्राकृतिक पिगमेंटेशन होता है, जो बालों को रंग सकता है, वहीं नींबू विटामिन और फास्फोरस का अच्छा स्रोत होने के कारण बालों के विकास में मदद करता है। इन दोनों खाद्य पदार्थों का मास्क बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाएं। इसे अपने बालों पर लगाकर 20 से 30 मिनट सूखने दें और शैंपू से धो लें। बालों को स्वस्थ रखने के लिए ये गलतियां करने से बचना चाहिए।
कॉफी और नारियल तेल का हेयर मास्क
नारियल तेल न केवल सिर में रक्त परिसंचरण को बढ़ता है, बल्कि धीरे-धीरे बालों का प्राकृतिक रंग भी लौटाता है और बालों को सफेद होने से रोकता है। इस कारगर हेयर मास्क को तैयार करने के लिए एक बर्तन में एक चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। इसे 1 घंटे तक लगाकर रखें, फिर ठंडे पानी और शैंपू से धो लें। आप यह मास्क हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉफी और शहद का हेयर मास्क
कई लोगों को यह भ्रम है कि बालों में शहद लगाने से बाल सफेद हो जाते हैं, जबकी हकीकत इसके विपरीत है। शहद और कॉफी इस्तेमाल करने से बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच कॉफी पाउडर को मिलाएं। इसे बालों पर लगाकर 20 मिनट सुखाएं और धो लें। आप घने और मुलायम बाल पाने के लिए हेयर बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कॉफी और टी-ट्री तेल का हेयर मास्क
टी-ट्री तेल आपके बालों को डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने के साथ-साथ उन्हें सफेद होने से भी रोकता है। इसके गुणों को कॉफी के साथ मिलाकर आप एक बढ़िया हेयर मास्क तैयार कर सकेंगे। एक कटोरे या बर्तन में एक चम्मच कॉफी पाउडर लेकर उसमें टी-ट्री तेल की कुछ बूंदें मिला दें। इस मास्क को बालों में अच्छी तरह लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें।
कॉफी और दही का हेयर मास्क
दही जैसे डेयरी उत्पादों में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन-B12 जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो मेलेनिन के उत्पादन को बढ़ाकर बालों को सफेद होने से रोकते हैं। इस असरदार हेयर मास्क को बनाने के लिए एक बर्तन में एक चम्मच कॉफी पाउडर लेकर उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं। इस मास्क को बालों पर लगाकर 30 मिनट तक सुखाएं, फिर शैंपू और कंडीशनर की मदद से साफ कर लें। जल्द असर देखने के लिए इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।