हेयर कलर वाले बालों को पोषण प्रदान करने के लिए लगाएं ये 5 हेयर मास्क
क्या है खबर?
काफी सालों से लोगों के बीच बालों को कलर कराने का चलन है, जिसके जरिए वे बेहद आकर्षक नजर आते हैं।
हालांकि, इस प्रक्रिया के जरिए बाल रूखे-बेजान व कमजोर हो जाते हैं और बालों की समस्याएं बढ़ जाती हैं। रासायनिक हेयर डाई के इस्तेमाल से बाल अपना पोषण खो देते हैं।
ऐसे में आपको बालों की देखभाल करने के लिए हेयर मास्क बनाकर लगाने चाहिए। कलर किए हुए बालों को पोषण देने के लिए ये 5 हेयर मास्क लगाएं।
#1
स्ट्रॉबेरी, दूध के पाउडर और नारियल के दूध का मास्क
स्ट्रॉबेरी, दूध के पाउडर और नारियल के दूध का मास्क बनाना बेहद आसान है। इसके लिए 5-6 स्ट्रॉबेरी को मिक्सी में पीस लें और उसमें नारियल का दूध मिला दें।
इसमें एक चम्मच दूध का पाउडर शामिल करें और अच्छी तरह मिलाएं। इस मास्क को बालों पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने दें।
जब मास्क पूरी तरह सूख जाए, तो शैंपू की मदद से धो लें।
रासायनिक हेयर डाई इस्तेमाल करने से बालों को कई नुकसान हो सकते हैं।
#2
एवोकाडो और बादाम के तेल का मास्क
एवोकाडो और बादाम के तेल का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एवोकाडो को चम्मच से मीस लें। अब इसमें एक चम्मच बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
अपने बालों में बीच की मांग निकालकर उन्हें 2 हिस्सों में बाटें और अच्छी तरह से इस मास्क को लगाएं। अब बालों को एक तौलिये की मदद से ढककर 15 मिनट इंतजार करें, फिर शैंपू से धो लें।
इससे बाल मुलायम हो जाएंगे और बालों का झड़ना कम हो जाएगा।
#3
ओट्स और बादाम के तेल का मास्क
ओट्स और बादाम के तेल का मास्क तैयार करने के लिए एक मिक्सी में ओट्स को पीसकर उसका पाउडर बना लें। इस पाउडर को एक कटोरी में निकालें और इसमें 2 चम्मच बादाम का तेल मिला दें।
अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 3 बूंदें डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस मास्क को बालों में लगाकर 15 मिनट सूखने दें।
अब इसे शैंपू की मदद से साफ कर लें।
आप इन तरीकों से बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#4
केले और दूध का हेयर मास्क
अगर आप भी केलों को ज्यादा पक जाने पर फेंक देते हैं तो रुक जाइए। आप इनसे असरदार हेयर मास्क बना सकते हैं, जो बालों को पोषण प्रदान करेगा।
सबसे पहले पके हुए केलों को मसलकर उनमें दूध मिला दें। अब इस मास्क को अपने बालों पर अच्छी तरह लगाकर सूखने दें।
जब यह सूख जाए तो शैंपू इस्तेमाल करके बाल धो लें। इस मास्क के जरिए आपके बाल चमकदार और रेशमी बन जाएंगे।
#5
मेयोनीज का हेयर मास्क
मेयोनीज एक वसा से भरपूर खाद्य पदार्थ है, जिसे आप बालों पर भी लगा सकते हैं। इसका हेयर मास्क तैयार करने के लिए एक कटोरे में 2 बड़े चम्मच मेयोनीज लें और उसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें।
इसके जरिए मेयोनीज की बदबू कम हो जाएगी और आपको असुविधा नहीं होगी। अब इस मास्क को अपने बालों में लगाकर 20 मिनट सूखने दें।
सूख जाने पर इसे शैंपू की मदद से धो लें।