LOADING...
मसूर की दाल से बनने वाले ये 5 कारगर फेस पैक बढ़ा देंगे चेहरे का निखार

मसूर की दाल से बनने वाले ये 5 कारगर फेस पैक बढ़ा देंगे चेहरे का निखार

लेखन सयाली
Aug 24, 2025
07:04 pm

क्या है खबर?

मसूर दाल का इस्तेमाल केवल खान-पान तक ही सीमित नहीं होता। यह खाद्य पदार्थ त्वचा की देखभाल में भी काम आ सकता है। आप अपनी त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने और दाग-धब्बों का सफाया करने के लिए मसूर दाल के फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से त्वचा एक्सफोलिएट हो जाएगी, टैनिंग दूर होगी और बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम होंगे। आप मसूर दाल से ये 5 फेस पैक बना सकते हैं।

#1

मसूर दाल और संतरे के छिलके का फेस पैक

संतरा खाने के बाद उसके छिलके को फेंकने के बजाय फेस पैक बनाने के लिए उपयोग करें। मसूर दाल और संतरे के छिलके का फेस पैक न केवल निखार प्रदान करेगा, बल्कि चेहरे के बालों को भी हटा देगा। इसे बनाने के लिए दूध में मसूर दाल, चंदन का पाउडर और संतरे के छिलके भिगो दें। एक घंटे बाद सभी सामग्रियों को पीसें और तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 30 मिनट बाद इसे स्क्रब की तरह रगड़कर हटाएं।

#2

मसूर दाल और नारियल तेल का फेस पैक

सभी जानते हैं कि नारियल तेल नमी प्रदान करता है। अगर इसे मसूर दाल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो त्वचा अंदरूनी तौर पर मॉइस्चराइज हो जाती है। इसके लिए सबसे पहले मसूर दाल को पीसकर उसका पाउडर तैयार कर लें। अब इसमें एक चम्मच नारियल तेल, हल्दी और दूध मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद पानी से मुंह धो लें।

#3

मसूर दाल और बेसन का फेस पैक

धूप के कारण त्वचा पर टैनिंग हो जाए तो मसूर दाल और बेसन का फेस पैक लगाना सही रहता है। ये दोनों बेहतरीन एक्सफोलिएटिंग एजेंट हैं, जो काले धब्बों को हल्का करने और मृत त्वचा को हटाने में मदद करते हैं। इस पैक को बनाने के लिए दही, बेसन, मसूर दाल और हल्दी को मिक्सी में पीस लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह सूख जाने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

#4

मसूर दाल, शहद और नींबू का फेस पैक

तैलीय त्वचा वाले लोगों को मसूर दाल, शहद और नींबू वाला फेस पैक इस्तेमाल करना चाहिए। इसे लगाने से अतिरिक्त तेल साफ हो जाएगा और निखार भी बढ़ जाएगा। इसे तैयार करने के लिए रातभर भीगी हुई मसूर दाल को मिक्सी में पीस लें। अब इस पेस्ट में एक चम्मच शहद और आधे नींबू का रस मिला दें। इसे लगाकर 10 से 15 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।

#5

मसूर दाल और गेंदे के फूल का फेस पैक

अगर आपकी त्वचा प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से बेजान हो गई है तो आपको मसूर दाल और गेंदे के फूल का फेस पैक लगाना चाहिए। इसके लिए एक चम्मच मसूर दाल और एक बड़ा गेंदे का फूल लें। दाल को रातभर भिगोने के बाद गेंदे के फूल की पंखुड़ियों और गुलाब जल के साथ पीस लें। इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और कुछ देर सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें।