कोवलम से लेकर कन्याकुमारी तक, दक्षिण भारत में करें इन 5 खूबसूरत समुद्र तटों की यात्रा
भारत में केवल गोवा ही नहीं, बल्कि कई अन्य राज्य भी हैं, जिनमें खूबसूरत समुद्र तट देखने को मिलते हैं। इस बार मानसून का लुफ्त उठाने के लिए आप अपने परिवार के साथ दक्षिण भारत की यात्रा पर जाएं। केरल और तमिलनाडु के समुद्र तट अपनी साफ रेत, नीले पानी और मनलुभावन दृश्यों के लिए प्रसिद्ध हैं। आप अपने परिवार के साथ दक्षिण भारत के इन 5 समुद्र तटों पर आकर एक यादगार अनुभव पा सकते हैं।
वरकला
केरल के सुंदर शहर तिरुवनन्तपुरम के बाहरी इलाके में बसा हुआ गांव वरकला अपने समुद्र तट के लिए मशहूर है। इस समुद्र तट पर आपको बेहद खूबसूरत नजारे दिखाई देंगे और आप खड़ी चट्टानें भी देख सकेंगे। साथ ही वरकला बीच पर आकर आप चट्टानों से कूदना और पैराग्लाइडिंग जैसी मजेदार गतिविधियां भी कर सकते हैं। इस शांत जगह पर एक 2000 साल पुराना विष्णु मंदिर भी है, जो समुद्र तट से कुछ ही देर की दूरी पर स्थित है।
कन्याकुमारी
भारत के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित है कन्याकुमारी शहर, जो की तमिलनाडु का हिस्सा है। यहां पर भी एक सुंदर और मन को मोह लेने वाला समुद्र तट मौजूद है, जिसकी यात्रा पर आकर आपको शांति महसूस होगी। कन्याकुमारी समुद्र तट को त्रिवेणी संगम के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां हिन्द महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का संगम होता है। यहां हजारों पर्यटक उगते-डूबते सूरज और विवेकानन्द रॉक मेमोरियल को देखने आते हैं।
कोझिकोड
केरल के कोझिकोड में स्थित समुद्र तट कोझिकोड तट या कैलिकट बालूतट के नाम से जाना जाता है। यह समुद्र तट कोझिकोड से पश्चिम में अरब सागर से सटा हुआ है और समुद्र तल से 1.2 मीटर ऊपर है। यह समुद्र तट भारत के सबसे पुराने समुद्र तटों में से एक है, जिसे अंग्रेजों ने खोजा था। यहां आकर आप मनमोहक दृश्यों के साथ संगीत कार्यक्रम का भी लुफ्त उठा सकते हैं, जिसके बाद आतिशबाजी की जाती है।
अल्लेप्पी
अल्लेप्पी केरल का एक खूबसूरत शहर है, जिसे 'पूर्व का वेनिस' भी कहा जाता है। अल्लेप्पी का समुद्र तट नावों की रेस, वॉटर स्पोर्ट्स और कोइस उद्योग के लिए मशहूर है। अल्लेप्पी समुद्र तट एक बेहद प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है, जहां लोग शांति भरी छुट्टियां मनाने आते हैं। आप यहां आकर विजया बीच पार्क में मौजूद मनोरंजन की सुविधाओं का भी लुफ्त उठा सकते हैं। साथ ही यहां एक लाइट हाउस भी है, जो सभी पर्यटकों को आकर्षित करता है।
कोवलम
केरल का कोवलम समुद्र तट अंतरराष्ट्रीय मान्यता वाला समुद्र तट है, जिसमें 3 समुद्र तट जुड़े हुए हैं। आप यहां पर आकर तैराकी कर सकते हैं, सन-बाथ ले सकते हैं और सूरज को ढ़लते हुए देख सकते हैं। इस समुद्र तट पर एक आयुर्वेद पर आधारित मसाज संस्थान भी है, जहां जड़ी-बूटियों से मालिश की जाती है। साथ ही यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और कैटामारैन क्रूजिंग भी होती है। आप केरल की इन बैकवाटर जगहों पर भी छुट्टियां मना सकते हैं।