LOADING...
फ्रेंडशिप डे: इस खास दिन को मनाने के लिए दोस्तों के साथ करें ये 5 गतिविधियां
फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए 5 मजेदार गतिविधियां (तस्वीर: फ्रीपिक)

फ्रेंडशिप डे: इस खास दिन को मनाने के लिए दोस्तों के साथ करें ये 5 गतिविधियां

लेखन गौसिया
Jul 23, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

हम सभी के जीवन में दोस्ती एक अहम रिश्ता होता है। दोस्तों के बिना जीवन अधूरा-सा लगता है। लोग फ्रेंडशिप डे को अलग-अलग तरीके से मनाते हैं।कुछ बाहर पार्टी करते हैं, कुछ दोस्तों के साथ यादगार यात्रा करते हैं तो कुछ लोग इसे सिंपल तरीके से घर पर ही मनाते हैं। अगर आप भी फ्रेंडशिप डे घर पर मनाने की सोच रहे हैं तो इसे और मजेदार बनाने के लिए नीचे लिखे 5 गतिविधियों को जरूर करें।

#1

खुद से पसंदीदा नाश्ता बनाकर खुश करें 

इस खास दिन की अच्छी शुरुआत के लिए अपने दोस्त के लिए उनका पसंदीदा और स्वादिष्ट घर का नाश्ता तैयार करें। आप सुबह-सुबह अपने दोस्त के लिए पसंदीदा व्यंजन बनाकर उसे सुंदर तरीके से सजाएं और फिर एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते हुए इत्मीनान से नाश्ते का आनंद लें। आप चाहें तो अपने दोस्त के साथ मिलकर भी नाश्ता तैयार कर सकते हैं। इससे आप अपने दोस्त के साथ एक अच्छा समय भी बिता पाएंगे।

#2

मजेदार गतिविधियों की योजना बनाएं 

आप अपने एक दोस्त के साथ हैं या फिर दोस्तों के समूह के साथ, कुछ ऐसी मजेदार गतिविधियां करें, जिससे आप इस दिन को खास बना सकें। इसके लिए घर पर ही पार्टी वाला माहौल बनाकर डांस करें या फिर आप दोस्ती की थीम पर बनी फिल्में भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप घर के आस-पास किसी पार्क या पैदल यात्रा के लिए जा सकते हैं और इस दौरान दोस्त के साथ ढेर सारी बातें कर सकते हैं।

#3

पत्र लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें

कभी-कभी आप अपने शब्दों से उन भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं, जिन्हें शायद व्यक्तिगत रूप से व्यक्त करना आपके लिए मुश्किल होता है। इस फ्रेंडशिप डे पर अपने खास दोस्त को स्पेशल महसूस करवाने के लिए पत्र लिखने के लिए समय निकालें। अपने खास दोस्त के लिए ऐसा पत्र लिखें, जिसमें यह दर्शाया जाए कि वह आपके जीवन में क्या मायने रखता है और आप उनकी उपस्थिति के लिए कितने आभारी हैं।

#4

साथ मिलकर एक-दूसरे के लिए गिफ्ट बनाएं 

फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त के लिए कुछ गिफ्ट आइडिया भी खोज सकते हैं। इससे यह दिन उनके लिए खास और यादागर बन जाएगा। इस दिन के लिए फ्रेंडशिप बैंड और फोटो फ्रेम सबसे अच्छे उपहार हैं। इन्हें बाजार से खरीदने की बजाय आप घर पर ही अपने दोस्त के साथ मिलकर एक-दूसरे के लिए बनाकर गिफ्ट करें। आप चाहें तो एक जैसे ही फ्रेंडशिप ब्रेस्लेट या फिर अलग-अलग डिजाइन के ब्रेस्लेट बनाकर भी पहन सकते हैं।

#5

आरामदायक शाम की योजना बनाएं 

आप अपने खास दोस्त के साथ अच्छा समय बिताने के लिए आरामदायक शाम की योजना भी बना सकते हैं। इसके लिए खुशबूदार मोमबत्तियां, आरामदायक कंबल और शांत संगीत के साथ माहौल तैयार करें। इसके बाद ऐसे माहौल में आप अपने दोस्त के साथ ढेर सारी बातें करें, एक-दूसरे से अपने सपनों को साझा करें और एक-दूसरे की उपस्थिति की सराहना करें। इस दौरान आप दोनों फेस मास्क लगाते हुए खुद के त्वचा की देखभाल भी कर सकते हैं।