Page Loader
गर्मियों में इन 5 एडवेंचर गतिविधियों के लिए करें भारतीय जगहों का रुख 
एडवेंचर गतिविधियों के लिए इन जगहों पर जाएं

गर्मियों में इन 5 एडवेंचर गतिविधियों के लिए करें भारतीय जगहों का रुख 

लेखन अंजली
Apr 05, 2023
02:37 pm

क्या है खबर?

भारत दुनिया के सबसे लुभावने परिदृश्यों का घर है, जो इसे रोमांच चाहने वालों के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाता है। गहरे समुद्र के नीचे गोता लगाने से लेकर चट्टान से कूदने तक। कुछ रोमांचकारी एडवेंचर गतिविधियां हैं, जो आपके तनाव को दूर करके आपको खुशी दे सकते हैं। आइए आज हम आपको 5 सबसे लोकप्रिय एडवेंचर गतिविधियों के बारे में बताते हैं, जिनका लुत्फ भारत के पर्यटन स्थलों पर जाकर उठाया जा सकता है।

#1

बंजी जंपिंग

उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश में मोहन चट्टी नामक जगह को बंजी जंपिंग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। वहां 83 मीटर की ऊंचाई से बंजी जंपिंग करवाई जाती है। अगर आपको किसी बीच वाली जगह पर जाना ज्यादा पसंद है तो गोवा में भी बंजी जंपिंग की सुविधा है। बता दें कि इस एडवेंचर गतिविधि के लिए व्यक्ति को एक लंबी लचीली रस्सी से बांधा जाता है और फिर उसे ऊंचाई से कूदना होता है।

#2

स्कूबा डाइविंग

स्कूबा पानी के नीचे डाइविंग करने का एक खास तरीका है। इस दौरान स्कूबा डाइवर्स सेल्फ कंटेंड अंडरवॉटर ब्रिथिंग ऑपरेटर के उपयोग से पानी के अंदर सांस लेते हैं। इस एडवेंचर गतिविधि के लिए आप अंडमान और निकोबार द्वीप का रुख कर सकते हैं। यह स्थल आपको स्कूबा डाइविंग के जरिए समुद्री दुनिया का एक शानदार नजारा दिखाता है। वहां स्कूबा डाइविंग का सबसे अच्छा समय दिसंबर और मई का महीना है।

#3

फ्लाइंग फॉक्स 

फ्लाइंग फॉक्स के लिए एक व्यक्ति को रस्सी से बांध दिया जाता है और एक किलोमीटर की केबल लाइन पर ऊपर से नीचे उतारा जाता है। आप इन गर्मियों में एशिया की सबसे लंबी फ्लाइंग फॉक्स को ऋषिकेश में ट्राई कर सकते हैं। आमतौर पर यह गतिविधि एक समय में तीन लोग के साथ कर सकते है, लेकिन यह कपल्स के लिए भी लोकप्रिय है।

#4

रिवर राफ्टिंग

ऋषिकेश में गंगा नदी को रिवर राफ्टिंग का स्पॉट बनाया हुआ है। प्राचीन और धार्मिक सभ्यता को संजोने वाले ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग 4 खंड में विभाजित है, जिसमें ब्रह्मपुरी से ऋषिकेश, शिवपुरी से ऋषिकेश, मरीन ड्राइव से ऋषिकेश और कौड़ियाला से ऋषिकेश शामिल हैं। राफ्टिंग का आनंद लेने के लिए फरवरी से जून और सितंबर से नवंबर का समय सबसे अच्छा समय है। इसके अतिरिक्त, रिवर राफ्टिंग के लिए आप महाराष्ट्र की ओर भी रूख कर सकते हैं।

#5

कयाकिंग

कयाकिंग एक वॉटर स्पोर्ट है, जिसमें एक व्यक्ति को कश्ती या छोटी नाव के द्वारा नदी के निचले हिस्से में सैर करने का मौका मिलता है। हालांकि, अगर आपने पहले कभी इस खेल को नहीं खेला है तो इसकी शुरूआत करने से पहले प्रशिक्षण जरूर करें। गर्मियों के दौरान इस एडवेंचर गतिविधि का लुत्फ उठाना सबसे अच्छा है और इसके लिए आप ऋषिकेश का रुख कर सकते हैं।