LOADING...
धूप में रहकर टैन हो गई है त्वचा? नींबू से बने ये फेस पैक निखारेंगे चेहरा

धूप में रहकर टैन हो गई है त्वचा? नींबू से बने ये फेस पैक निखारेंगे चेहरा

लेखन सयाली
Jun 15, 2025
06:27 pm

क्या है खबर?

मानसून के आगमन के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। धूप का प्रकोप पहले की तरह ही बना हुआ और आर्द्रता ने परेशानी को और बढ़ा दिया है। ऐसे में घर से निकलने पर पसीना आना और त्वचा का टैन हो जाना लाजमी है। जिद्दी टैनिंग को हटाने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं। इन्हीं नुस्खों में से एक है नींबू, जिससे बनने वाले ये कारगर फेस पैक त्वचा की देखभाल में मददगार साबित होंगे।

#1

नींबू और बेसन का फेस पैक

सभी के घरों में बेसन का फेस पैक लगाया जाता है। हालांकि, अगर आप इसमें नींबू का रस मिला देंगे तो टैनिंग को मिटाना भी संभव हो जाएगा। एक कटोरे में गुलाब जल, नींबू का रस और बेसन को मिलाकर चेहरे पर लगा लें। बेसन एक सौम्य एक्सफोलिएटर के रूप में काम करेगा, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और टैनिंग को कम करने में मदद करेगा। वहीं, नींबू का सिट्रिक एसिड चेहरे को चमकदार बनाएगा।

#2

नींबू और खीरे का फेस पैक

गर्मी में खीरा खाना जितना फायदेमंद होता है, उतना ही लाभ इसे चेहरे पर लगाने से मिलता है। आप टैन का सफाया करने के लिए नींबू और खीरे का पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए खीरे को कद्दूकस करके कटोरी में निकालें और उसमें नींबू का रस डालकर चेहरे पर लगाएं। यह अनोखा संयोजन टैनिंग की उपस्थिति को कम करेगा, दाग-धब्बों को हल्का करेगा और त्वचा को हाइड्रेटेड बनाए रखेगा।

#3

नींबू और शहद का फेस पैक

जब भी नींबू से बने फेस पैक की बात आती है, सभी के मन में शहद का नाम खुद-ब-खुद आ जाता है। यह टैनिंग को मिटाने वाले सबसे कारगर फेस पैक में से एक है, जो कई अन्य समस्याओं का भी समाधान करता है। एक कटोरे में शहद और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं और चेहरे पर लगाकर धो लें। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करके निखरा हुआ बनाएगा और नींबू का रस टैनिंग को हल्का कर देगा।

#4

नींबू और जैतून के तेल का फेस पैक

नींबू और जैतून के तेल से बना फेस पैक टैन हटाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। यह टैनिंग वाली त्वचा को हल्का कर सकता है और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटा सकता है। वहीं, जैतून का तेल त्वचा को नमी देने और पोषण देने में मदद कर सकता है। इसे बनाने के लिए दोनों सामग्रियों को बराबर मात्रा में मिलाएं।