LOADING...
चेहरे के आकार के हिसाब से कटवाएं बाल, जानें आप पर कौन-सा हेयर स्टाइल जंचेगा

चेहरे के आकार के हिसाब से कटवाएं बाल, जानें आप पर कौन-सा हेयर स्टाइल जंचेगा

लेखन सयाली
Mar 28, 2024
10:17 am

क्या है खबर?

महिलायें सुंदर दिखने के लिए कई ब्यूटी ट्रेंड अपनाती हैं, जिनमें हेयर स्टाइल भी शामिल हैं। बालों की देखभाल के साथ एक अच्छा हेयर स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। हालांकि, कई बार ट्रेंड के चक्कर में महिलायें गलत हेयर कट का चुनाव कर लेती हैं, जो उन पर अच्छा नहीं लगता। इसलिए जरूरी है कि बाल कटवाने से पहले अपने चेहरे के आकार को समझें और उसी हिसाब से हेयर कट लें।

#1

गोल चेहरा 

जिन महिलाओं का चहरा गोलाकार होता है उनके फीचर्स हल्के और गाल भरे हुए होते हैं। उनके चहरे की लंबाई और चौड़ाई लगभग एक समान होती है। इसलिए सुंदरता बढ़ाने के लिए इस आकार के चेहरे वाली महिलाओं को सिर पर वॉल्यूम और ठुड्डी के नीचे लंबाई वाला हेयर कट चुनना चाहिए। ऐसे हेयर स्टाइल से आपका चेहरा लंबा और पतला दिखाई देगा और आपके गाल भी कम भरे हुए नजर आएंगे।

#2

अंडाकार चेहरा

अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो आप बेहद भाग्यशाली हैं। ऐसा इसलिए कि अंडाकार चेहरे वाली महिलाओं के ऊपर लगभग हर हेयर स्टाइल अच्छा लगता है। अंडाकार चेहरे अपनी संतुलित बनावट और हल्की जौ-लाइन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे चेहरों के लिए विशेषज्ञ ऐसे हेयर स्टाइल चुनने की सलाह देते हैं जिसमें लेयर्ड कट शामिल हों। आप एक साइड वाला हेयर स्टाइल भी करवा सकती हैं। स्वस्थ और लंबे बालों के लिए दही से बने हेयर मास्क लगाएं।

#3

चौकोर चेहरा

चौकोर चेहरे के लिए गोल बाल कटवाने चाहिए। इससे चेहरे को लंबा और सुंदर दिखाया जा सकता है। गोल कट शार्प फीचर्स को संतुलित करने का एक अच्छा तरीका है। चौकोर चेहरे वाली महिलायें कभी बॉब न करें क्योंकि यह उन पर अच्छा नहीं दिखेगा। आप अपने चेहरे पर साइड बैंग्स या साधना कट भी करवा सकती हैं। ये दोनों स्टाइल खूबसूरत और आकर्षक दिखते हैं। बालों पर रासायनिक हेयर डाई लगाने से परहेज करना चाहिए।

#4

आयताकार चेहरा

आयताकार वाली महिलाओं का चेहरा काफी लंबा होता है। उनके माथे और गाल की हड्डियां और जबड़े की चौड़ाई एक समान होती है। हेयर स्टाइलिस्ट बताते हैं कि आयताकार चेहरे वाली महिलाओं के हेयरस्टाइल का चुनाव ज्यादातर एक जैसा ही रहता है। ऐसे चेहरे वाली महिलाओं के ऊपर बॉब या लॉब हेयर कट बहुत जंचता है। इस तरह के चेहरे पर भी बैंग्स या साधना कट बेहद खूबसूरत दिखता है और बालों को अच्छा दिखाता है।

#5

दिल के आकार का चेहरा

दिल वाले आकार के चेहरों में चौड़ा माथा और गालों की हड्डियां होती हैं। साथ ही एक संकीर्ण ठुड्डी होती है, जो इसे आकार देने के लिए अंदर की ओर झुकती है। लंबी ठुड्डी वाली महिलाओं को लंबाई वाले बॉब्स, साइड-स्वेप्ट बैंग्स करवाने चाहिए। दिल के आकार के चेहरे पर लेयर्स वाला हेयर कट किसी भी महिला को आकर्षक दिखाएगा। अगर आपका चेहरा दिल के आकार का है तो आप पर लंबे फ्रिंज भी अच्छे लगेंगे।