LOADING...
बृजभूषण मामले में पहलवानों पर समझौता करने के लिए बनाया जा रहा दबाव- साक्षी मलिक
साक्षी मलिक ने बृजभूषण सिंह पर लगाया आरोप

बृजभूषण मामले में पहलवानों पर समझौता करने के लिए बनाया जा रहा दबाव- साक्षी मलिक

Jun 10, 2023
07:47 pm

क्या है खबर?

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने दावा किया है कि भारत कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने दबाव में आकर अपना बयान बदला है। मलिक ने NDTV से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि बृजभूषण के लोग उन्हें धमका रहे हैं और पूरे मामले में पहलवानों पर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

आरोप 

जांच को प्रभावित कर सकते हैं बृजभूषण- मलिक

मलिक ने कहा कि पहलवान पहले दिन से बृजभूषण की गिरफ्तारी और पूछताछ की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास जांच को प्रभावित करने और शिकायतकर्ताओं और गवाहों को डराने की शक्ति है। उन्होंने कहा कि मामले में बृजभूषण की गिरफ्तारी के बिना निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि पहलवानों ने सब कुछ दांव पर लगा दिया है और मजबूत चार्जशीट होने पर बृजभूषण को गिरफ्तार किया जा सकता है।

बयान 

बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग से नहीं हटे हैं पीछे- पूनिया 

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, "महापंचायत ने फैसला किया कि वह केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दी गई जांच की समयसीमा 15 जून के बाद भविष्य की रणनीति बनाएंगे। हम उनकी (बृजभूषण) गिरफ्तारी की अपनी मांग से पीछे नहीं हटे हैं।" उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है और पूरा सिस्टम बृजभूषण को बचाने की कोशिश में लगा हुआ है।

मामला 

पहलवानों ने 15 जून तक आंदोलन किया है स्थगित

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा था कि महिला पहलवानों के यौन शौषण मामले में बृजभूषण के खिलाफ 15 जून तक चार्जशीट दाखिल हो जाएगी, जबकि 30 जून तक WFI के चुनाव संपन्न करा दिये जाएंगे। बता दें कि खेल मंत्री से मुलाकात के बाद पहलवानों ने 15 जून तक जांच पूरी होने के आश्वासन मिलने के बाद अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया था।

मामला 

क्या है पूरा मामला?

एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। इस जांच में लेटलतीफी के चलते अप्रैल में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए थे। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की थीं। विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।