बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, विदेशी नंबर से आया संदेश
दिग्गज पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें व्हॉट्सएप पर एक संदेश में कांग्रेस छोड़ने की धमकी दी गई है और ऐसा न करने पर जाने से मारने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि बजरंग को विदेशी नंबर से ये संदेश आया है। मैसेज मिलने के बाद बजरंग ने हरियाणा के सोनीपत में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
धमकी में क्या लिखा है?
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, संदेश में लिखा है, "बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।" सोनीपत पुलिस ने कहा है कि बजरंग की शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने एक अज्ञात नंबर से धमकी मिलने की बात कही है।
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए है बजरंग
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले 6 सितंबर को बजरंग और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 4 सितंबर को दोनों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद ही कयास थे कि दोनों कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। कांग्रेस में शामिल होते ही पार्टी ने विनेश को उनके ससुराल जुलाना से अपना उम्मीदवार बनाया है और बजरंग को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।