महाराष्ट्र: फडणवीस के आरोपों पर नवाब मलिक का पलटवार, कहा- कल गिराऊंगा 'हाइड्रोजन बम'

आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले के बाद से महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक तथा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी फडणवीस ने मलिक ओर उनके परिवार के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने के आरोप लगाए। इसके कुछ देर बाद ही मलिक ने कहा कि वह फडणवीस के अंडरवर्ल्ड संबंधों को लेकर कल 'हाइड्रोजन बम' गिराएंगे।
फडणवीस ने मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मलिक और उनके परिवार के अंडरवर्ल्ड से सीधे संबंध है। मुंबई में उनके और उनके रिश्तेदारों द्वारा खरीदी गईं पांच जमीनों में से चार का संबंध अंडरवर्ल्ड से है। उन्होंने मुंबई बम कांड के दोषी से बेहद कम कीमतों पर जमीन खरीदी थी। फडणवीस ने सवाल किया कि आखिर मलिक ने मुंबई में बम धमाके करने वालों से जमीन क्यों खरीदी?
फडणवीस ने कहा, "ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने LBS रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 30 लाख रुपये में दे दी? जबकि ये जमीन करोड़ों की थी।" उन्होंने कहा, "मैं दो कैरेक्टर के बारे में जानता हूं। एक है आतंकी शहा वली अली खान, ये 1993 बम ब्लास्ट का गुनहगार है। कोर्ट ने खान को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दूसरा कैरेक्टर है सलीम पटेल, जो दाऊद इब्राहिम का आदमी है।"
फडणवीस ने कहा, "सलीम पटेल हसीना पारकर का ड्राइवर और बॉडीगार्ड था। हसीना जब गिरफ्तारी हुई थीं तो सलीम पटेल को भी गिरफ्तार किया गया था। सरदार और सलीम पटेल ने जमीन बेची और नवाब मलिक के रिश्तेदार ने वो जमीन खरीदी थी।"
फडणवीस ने पूछा कि ये सौदा कैसे हुआ। मुंबई के गुनाहगारों से जमीन क्यों खरीदी। उस वक्त टाडा लगा था। टाडा के दोषी की संपत्ति सरकार जब्त करती है। क्या टाडा के आरोपी की जमीन जब्त न हो इसलिए आपको ट्रांसफर की गई। जमीन सोलिडस कंपनी को बेची गई. जिसके नवाब मलिक के रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि चार जमीनों में 100 प्रतिशत अंडरवर्ल्ड का एंगल है। वह इससे जुड़े सुबूत सक्षम प्राधिकारी को सौपेंगे।
इंडिया टुडे के अनुसार, फडणवीस के आरोपों पर पलटवार करते हुए मलिक ने कहा, "हमने कोई गलत काम नहीं किया है और ना ही हमने अंडरवर्ल्ड के किसी भी व्यक्ति से ये जमीनें खरीदी हैं। फडणवीस जी, आपके झूठ का पुलिंदा खड़ा कर देने से सच बदल नहीं जाएगा।" मलिक ने आगे कहा, "फडणवीस ने बम फोड़ने का दावा किया था, वो तो फूटा नहीं, लेकिन कल सुबह 10 बजे तक इंतजार कीजिए, मैं कल फोड़ूंगा हाईड्रोजन बम।"
मलिक ने कहा, "मेरे खिलाफ एक माहौल खड़ा किया गया कि मेरे आरोपियों से संबंध हैं। आपने लोगों के सामने कुछ कागज रखे कि हमने 1.5 लाख फुट जमीन कौड़ी के मोल एक माफिया के जरिए खरीदी है। हमें लगता है कि आपके मुखबिर कच्चे खिलाड़ी हैं।" उन्होंने कहा, "आपके शासनकाल में जिस तरह से आपके अंडरवर्ल्ड से रिश्ते रहे हैं, उसका सबूत मेरे पास है। किस तरह एक अधिकारी से मिलकर आपके लोगों ने पैसों की उगाही की है।"
मलिक ने कहा, "मैं पिछले 62 साल से मुंबई में रह रहा हूं। मेरे खिलाफ कोई गलत बात सामने नहीं आई। मेरा किसी भी गैंगवार से संबंध नहीं है। जिस जमीन की बात फडणवीस कर रहे हैं, वहां हम किराएदार थे पहले, जमीन के मालिक ने वह अपनी इच्छा से बेची थी।" उन्होंने कहा, "एक सिक्योरिटी वाले ने जमीन पर अपना नाम लिखवा लिया था। हमने वो जमीन पूरे ट्रांसपेरेंट रूप में खरीदी है। वहां आज भी 190 मकान हैं।"
बता दें कि मलिक ने गत दिनों फडणवीस और एक ड्रग पेडलर के बीच संबंध होने का दावा किया था। इसके पक्ष में उन्होंने ड्रग पेडलर की फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ तस्वीरें भी शेयर की थी। मलिक का आरोप था कि फडणवीस के कार्यकाल में ही महाराष्ट्र में ड्रग्स का कारोबार बढ़ा था। उसके बाद ही फडणवीस ने मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का दावा करते हुए सुबूत पेश करने की बात कही थी।