
क्या है आकाश मिसाइल प्रणाली की खासियत, जिसने मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन?
क्या है खबर?
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाकिस्तान अब मिसाइल और ड्रोन से सीमावर्ती इलाकों को निशाना बना रहा है। हालांकि, उसका ये हमला पूरी तरह विफल हो गया है, क्योंकि भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उसके मिसाइल ड्रोन और यहां तक कि लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया है।
रक्षा अधियकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के हमलों को विफल करने में आकाश मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया है।
आइए इनकी खासियत जानते हैं।
मिसाइल
कैसी है आकाश मिसाइल प्रणाली?
आकाश एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल प्रणाली है। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने पूरी तरह से भारत में विकसित किया है।
यह प्रणाली 25 से 30 किलोमीटर के दायर में आने वाले दुश्मन के विमानों, ड्रोन और क्रूज मिसाइलों को नष्ट करने में सक्षम है। खास बात है कि इसका निशाना 90 प्रतिशत तक सटीक होता है।
सीमा पर इसका इस्तेमाल भारतीय थल सेना और वायुसेना दोनों करती हैं।
खासियत
क्या है आकाश मिसाइलों की खासियत?
आकाश को ट्रक पर लादकर आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे मल्टी फंक्शन रडार लगा है, जो एक साथ कई लक्ष्यों को पहचान सकता है।
आकाश-NG करीब 700 किलो वजनी और ये अपने साथ करीब 60 किलो वजन के हथियार ले जा सकती है।
इसका संचालन स्वदेशी रूप से विकसित रडार 'राजेंद्र' द्वारा किया जाता है।
यह मिसाइल ध्वनि की गति से 2.5 गुना तीव्र गति से लक्ष्य को भेद सकती है।
प्रणाली
एक साथ कई लक्ष्यों को बर्बाद करने में सक्षम है आकाश मिसाइल प्रणाली
आकाश मिसाइल प्रणाली की एक यूनिट में 3 मिसाइलें होती हैं, जो अलग-अलग लक्ष्य पर निशाना साध सकती हैं।
फिलहाल इसके 3 संस्करण हैं- आकाश MK, MK-2 और आकाश-NG।
आकाश MK की रेंज 30 किलोमीटर, MK-2 की रेंज 40 किलोमीटर और NG की रेंज 80 किलोमीटर है। आकाश NG 3,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लक्ष्य पर हमला कर सकती है।
2020 में एक परीक्षण के दौरान आकाश ने 10 ड्रोनों को एक साथ मार गिराया था।
तनाव
भारत ने मार गिराए 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन
कल पाकिस्तान ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू में कई ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था। हालांकि, भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने इस हमले को नाकाम करते हुए 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए।
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।