
नेशनल हेराल्ड मामला: ED ने सोनिया-राहुल गांधी पर करोड़ों की संपत्ति हड़पने समेत ये आरोप लगाए
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड से जुडे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहला आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं।
ED ने आरोप लगाया है कि सोनिया और राहुल ने नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति 'हड़पने' के लिए 'आपराधिक साजिश' रची।
ED ने कहा कि दोनों AJL के 99 प्रतिशत शेयर सिर्फ 50 लाख रुपये में बेच दिए।
आरोप
ED ने क्या-क्या आरोप लगाए?
ED ने कहा कि AJL और यंग इंडियन के प्रमुख कांग्रेस पदाधिकारियों ने AJL की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल करने के लिए आपराधिक साजिश रची।
इसके लिए AJL की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी 50 लाख रुपये में यंग इंडियन नामक एक निजी कंपनी को हस्तांतरित कर दी।
यंग इंडियन में सोनिया और राहुल की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी दिवंगत मोतीलाल वोहरा और दिवंगत ऑस्कर फर्नांडिस की है।
आरोप
ED ने ये आरोप भी लगाए
ED आरोप पत्र के मुताबिक, आरोपियों ने कांग्रेस द्वारा AJL को दिए गए 90.21 करोड़ रुपये के बकाया लोन को 9.02 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों में बदल दिया। बाद में इन सभी शेयरों को फिर यंग इंडियन को महज 50 लाख रुपये में स्थानांतरित कर दिया गया।
ED के मुताबिक, इस तरह से सोनिया और राहुल AJL की हजारों करोड़ों रुपये की संपत्तियों के लाभकारी मालिक बन गए थे।
संपत्ति
दोषी पाए जाने पर सोनिया-राहुल को कितनी सजा हो सकती है?
ED ने आरोपपत्र में सोनिया को आरोपी नंबर 1 और राहुल को आरोपी नंबर 2 बनाया गया है।
ED ने सोनिया, राहुल और अन्य आरोपियों के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 4 के तहत सजा की मांग की है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की जेल हो सकती है।
समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, संपत्ति का मौजूदा बाजार मूल्य अब 5,000 करोड़ रुपये है।
प्रदर्शन
मामले को लेकर आज कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन
आरोप पत्र के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता आज देशभर में ED कार्यालयों के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया है।
वहीं, जयराम रमेश ने लिखा, 'सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कांग्रेस के प्रदर्शन के वीडियो
#WATCH कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2025
कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य मुख्यालयों पर, प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सामने तथा संबंधित राज्यों में जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने… pic.twitter.com/BFQyAXCHRj
मामला
क्या है नेशनल हेराल्ड मामला?
2013 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक याचिका दायर कर राहुल और सोनिया पर नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने वाली कंपनी AJL के अधिग्रहण में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
उनका आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए इसका गलत तरीके से अधिग्रहण किया गया और इससे कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथिया ली।
इस मामले में सोनिया और राहुल से पहले पूछताछ हो चुकी है। दोनों फिलहाल जमानत पर हैं।