पश्चिम बंगाल: जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने शिक्षा मंत्री को बनाया बंधक, कार में की तोड़फोड़
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को छात्रों ने जमकर बवाल किया।
विश्वविद्यालय में आयोजित पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (WBCUPA) की बैठक के दौरान वामपंथी छात्र संगठनों ने चुनाव की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
इस दौरान छात्रों ने वहां पहुंचे शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी कार में रोककर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं छात्रों ने शिक्षा मंत्री को करीब 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा।
उग्रता
छात्रों ने शिक्षा मंत्री की कार के शीशे तोड़े
पुलिस के अनुसार, शिक्षा मंत्री बसु के कॉलेज पहुंचने से पहले ही विरोध शुरू हो गया था। इस दौरान छात्रों ने अचानक मंत्री की गाड़ी को घेर लिया। अधिकारियों के बीच में आने पर स्थिति बिगड़ती चली गई।
छात्रों ने हाथापाई शुरू कर दी और मंत्री की कार के टायरों की हवा निकालने के साथ बोनट और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। छात्रों ने विरोध स्वरूप कार पर जूते भी रखे और मंत्री को घेरकर बंधक बना लिया।
घायल
हाथापाई में घायल हुआ एक छात्र
पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान छात्र शिक्षा मंत्री बसु के खिलाफ भी उग्र हो गए, लेकिन पुलिस बल ने समझाइकर कर करीब 2 घंटे बाद उन्हें वहां से सुरक्षित निकाल लिया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें शिक्षा मंत्री की कार को रोकने का वीडियो
What goes around, comes around. TMC education Minister Bratya Basu faces attack from various student groups at Jadavpur University. A known left den,TMC other days used to clap when same lot used to harass BJP. pic.twitter.com/MlSHa6Llx2
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) March 1, 2025
पुनरावृत्ति
जादवपुर विश्वविद्यालय में विवाद कोई नई बात नहीं
यह पहली बार नहीं है जब जादवपुर विश्वविद्यालय विवादों में आई हो। इससे पहले भी हॉस्टल कैंपस से गिरकर एक छात्र की मौत और रैगिंग के मामलों ने विश्वविद्यालय को सुर्खियों में रखा था।
छात्र संगठनों ने पहले भी कैंपस में CCTV लगाने का विरोध किया था।
अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इस बार कोई सख्त कदम उठाएगा? शिक्षा मंत्री के खिलाफ ऐसा बड़ा प्रदर्शन राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें फोटो और वीडियो
Bengal #EducationMinister @basu_bratya attacked in Jadavpur University. His car got damaged . Minister taken to hospital .
— Kamalika Sengupta (@KamalikaSengupt) March 1, 2025
Left students were protesting while Minister was went there to attend #TMC professors unions ( WEBCUPA ) program .
Students were protesting demanding… pic.twitter.com/rOI90H730v