महाराष्ट्र: शादी की जिद करने पर लिव-इन पार्टनर की हत्या, आरोपी प्रेमी बंगाल से गिरफ्तार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पालघर में लिव-इन पार्टनर के साथ रही एक 22 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला की पहचान अनीशा बरस्ता खातून के रूप में हुई है।
महिला जिले के दहानू में किराए का मकान लेकर अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। पुलिस ने फरार 26 वर्षीय आरोपी प्रेमी मिनाजुद्दीन अब्दुल अजीज मुल्ला को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना से गिरफ्तार किया है।
पालघर की कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा है।
हत्या
क्या है पूरा मामला?
इंडिया टुडे के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बालासाहेब पाटिल ने बताया कि युवती और आरोपी दोनों पश्चिम बंगाल से हैं। दोनों चॉल में पति-पत्नी बताकर रह रहे थे। यहां आरोपी नाम रविंद्र रेड्डी के नाम से रह रहा था।
15 मार्च को कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कमरा खोलकर देखने पर महिला का क्षत-विक्षत शव पाया गया।
पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या करने की जानकारी मिली।
जांच
क्यों की आरोपी ने हत्या?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर एक एक जांच टीम गठित की गई और आरोपी की तलाश शुरू हुई।
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल गई थी। यहां 7 दिन के प्रयास के बाद 22 मार्च को उसे गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती शादी की जिद कर रही थी और वह शादी करना नहीं चाहता था। इसलिए उसने हत्या की।