कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप-हत्या के मामले में ममता बनर्जी ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 32 वर्षीय महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में देशभर में विरोध बढ़ता जा रहा है।
सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़िता के माता-पिता से उनके घर पर मुलाकात की।
उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पुलिस को चेतावनी दी कि अगर रविवार (18 अगस्त) तक मामले को नहीं सुलझाया गया तो तो वह इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप देंगी।
विरोध
पीड़िता के माता-पिता ने अंदरूनी लोगों का हाथ बताया
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड, वीडियो विभाग और फोरेंसिक विभाग को तैनात किया है। जो भी इसमें शामिल है, उसे तुरंत सजा मिले।
बनर्जी ने कहा कि मामले की सुनवाई तेजी से हो, ताकि न्यायिक प्रक्रिया भी तेज हो। उन्होंने आश्चर्य जताया कि अस्पताल में नर्सों और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद वारदात हुई।
उन्होंने पुलिस को बताया है कि पीड़िता के माता-पिता को अस्पताल से किसी के शामिल होने का शक है।
घटना
क्या है ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या का मामला?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में गुरुवार रात को ड्यूटी के दौरान 32 वर्षीय एक महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान ट्रेनी डॉक्टर के रूप में हुई थी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि डॉक्टर की हत्या से पहले उसका बुरी तरह रेप हुआ था। उसकी आंख, मुंह, पैर, गर्दन, हाथ, कमर और गुप्तांग पर काफी चोट थी।
मामले में अभी पुलिस ने अस्पताल में आने-जाने वाले एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया है।