पश्चिम बंगाल: जादवपुर विश्वविद्यालय में रैंगिंग के कारण छात्र की मौत मामले में 4 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय में रैंगिंग से जुड़ी छात्र की हत्या मामले में पुलिस ने एक पूर्व छात्र समेत 4 अन्य छात्रों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्रों की पहचान मुहम्मद आसिफ, मुहम्मद आरिफ, अंकन सरदार और असित सरदार के रूप में हुई है। असित विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र है, जबकि अन्य 3 वर्तमान छात्र हैं। पुलिस मामले में अब तक 7 को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले 3 छात्रों को गिरफ्तार किया गया था।
आज होगी कोलकाता के निचले कोर्ट में सुनवाई
जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपियों को बुधवार को कोलकाता की निचली कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपियों की पुलिस हिरासत की मांग सरकारी वकील की ओर से की जाएगी। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार स्नेहोमंजू बसु और डीन ऑफ स्टडीज रजत रॉय को बुधवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि जो पूर्व छात्र आरोपी बनाए गए हैं, वह बिना अनुमति के छात्रावास में रह रहे थे।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, 9 अगस्त को जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरने पर 18 वर्षीय छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत हो गई थी। कुंडू के परिजनों ने उसकी मौत का जिम्मेदार छात्रावास में रहने वाले अन्य छात्रों को ठहराया था। पुलिस ने बताया कि जब छात्र ऊपर से गिरा तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और कुंडू के शरीर पर चोट के निशान थे। मौत से पहले 2 घंटे रैंगिंग की बात सामने आई है।