Page Loader
पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता पुलिस से जान का खतरा बताया
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता पुलिस से जान को खतरा बताया

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कोलकाता पुलिस से जान का खतरा बताया

लेखन गजेंद्र
Jun 20, 2024
01:23 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को राजभवन में तैनात कोलकाला पुलिस से अपनी जान को खतरा बताया है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, राज्यपाल बोस ने कहा कि मौजूदा प्रभारी और उनकी टीम को निजी सुरक्षा के लिए खतरा बताने के उनके पास कई कारण हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस संबंध में जानकारी दे दी है कि राजभवन में कोलकाता पुलिस की मौजूदगी से वह खतरा महसूस कर रहे हैं।

दावा

पुलिस द्वारा जासूसी करने का आरोप

राज्यपाल का कहना है कि मुख्यमंत्री को जानकारी देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और पुलिसकर्मियों को हटाया नहीं गया है। राजभवन से जुड़े सूत्रों ने PTI को बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में राजभवन में तैनात पुलिसकर्मियों पर जासूसी करने का भी आरोप लगाया है। राज्यपाल का मानना है कि पुलिसकर्मी बाहर के प्रभावशाली लोगों के कहने पर ऐसा काम कर रहे हैं।

विवाद

क्या है मामला?

लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और भाजपा नेता हिंसा पीड़ितों के साथ 13 जून को राजभवन जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोका था। सुवेंदु को पुलिस ने धरने की इजाजत भी नहीं दी थी। इसके बाद राज्यपाल ने सोमवार को कोलकाता पुलिस को राजभवन खाली करने को कहा था और राजभवन के उत्तरी गेट के पास पुलिस चौकी को जनमंच बनाने की योजना बनाई है।