
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तबाही, जानिए आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश फिर तबाही लेकर आई है। सोमवार रात को मंडी में बादल फटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गईं। कई राज्यों में नदी-नाले उफान पर हैं और बाधों से पानी की निकासी हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बादल फटे
हिमाचल प्रदेश में फिर आफत की बारिश
इस मानसून में पहाड़ी राज्यों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार मध्य रात्रि को बादल फटने से हाहाकार मच गया। इससे 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लापता बताए जा रहे हैं, जबकि 15 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। भूस्खलन से चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर हाईवे बंद हो गया। प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में 3 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान है।
ट्विटर पोस्ट
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से हुआ नुकसान
#WATCH | Himachal Pradesh | Flood-like situation in various parts of Mandi following heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/IGnc9qGQ0n
— ANI (@ANI) July 29, 2025
बाढ़
राजस्थान में सड़कों पर चल रही नाव
बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम का असर राजस्थान में भारी बारिश के तौर पर देखा जा रहा है। इसके चलते चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, पाली और सिरोही में बाढ़ जैसे हालात हैं। भीलवाड़ा के बिजौलिया इलाके में सड़कों नाव चल रही हैं, जबकि SDRF की टीम बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी है। मंगलवार को राज्य के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसे देखते हुए 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी है।
चेतावनी
इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पश्चिमी हिस्से और बुंदेलखंड में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने का अनुमान है। मध्य प्रदेश के भोपाल में सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है और 34 जिलों में ऐसा ही मौसम रहेगा। प्रदेश में अब तक 25.4-इंच बारिश हो चुकी है। दूसरी तरफ बिहार के 20 जिलों में ऑरेंज और हरियाणा के 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
राहत
दिल्ली में शुरू हुआ बारिश का दौर
दिल्ली के लिए मंगलवार की सुबह राहत लेकर आई है। राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। साथ ही सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हुआ और काम पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। IMD के अनुसार, 31 जुलाई तक बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। इससे तेज धूप लोगों के पसीने छुड़ाएगी।
ट्विटर पोस्ट
राजधानी में बरसी राहत की बारिश
#WATCH | Delhi | Heavy rain lashes several parts of the National Capital
— ANI (@ANI) July 29, 2025
(Visuals from Rajaji Marg) pic.twitter.com/zT9z5puOU7