
मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रहे विमान की तुर्की में आपात लैंडिंग, बम की मिली थी सूचना
क्या है खबर?
मुंबई से फ्रैंकफर्ट की ओर जा रहे विस्तारा के एक विमान में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया है।
ये घटना 6 सितंबर की है। विमान को सुरक्षा कारणों से तुर्की के एर्जुरूम हवाईअड्डे पर उतारा गया है।
विमान में 247 यात्री सवार थे और फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को विमान से उतारने के बाद हवाई अड्डे पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला है।
बम की सूचना
कागज पर लिथा था- विमान में बम है
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में एक कागज के टुकड़े पर बम होने की जानकारी लिखी मिली थी। एक यात्री को ये कागज मिला, जिसे उसने चालक दल के सदस्यों को सौंप दिया।
इसके बाद विमान की तुर्की ले जाया गया और शाम 7:05 बजे सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। जांच के बाद बम होने की सूचना केवल अफवाह साबित हुई है।
विस्तारा ने यात्रियों को परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक विमान भेजने का फैसला लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें तुर्की के हवाई अड्डे का वीडियो
Flight UK27 from Mumbai to Frankfurt (BOM-FRA) has been diverted to Turkey (Erzurum airport) due to security reasons and has landed safely at 1905 hours. #VISTARA #TURKEY pic.twitter.com/6y75sHM1bw
— Shivendra Pratap Singh (@vatsalshivendra) September 6, 2024
वैकल्पिक विमान
विस्तारा ने भेजा दूसरा विमान
विस्तारा ने बताया कि वो आज तुर्की में एक वैकल्पिक विमान भेज रही है, ताकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।
विस्तारा ने 'एक्स' पर लिखा, 'वैकल्पिक विमान के तुर्की हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगा और सभी यात्रियों को लेकर दोपहर 2:30 बजे फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हो जाएगा। सभी आवश्यक जांच कर ली गई है और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ग्राहकों, चालक दल और विमान को उड़ान की मंजूरी दे दी गई है।"