मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रहे विमान की तुर्की में आपात लैंडिंग, बम की मिली थी सूचना
मुंबई से फ्रैंकफर्ट की ओर जा रहे विस्तारा के एक विमान में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया है। ये घटना 6 सितंबर की है। विमान को सुरक्षा कारणों से तुर्की के एर्जुरूम हवाईअड्डे पर उतारा गया है। विमान में 247 यात्री सवार थे और फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को विमान से उतारने के बाद हवाई अड्डे पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला है।
कागज पर लिथा था- विमान में बम है
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में एक कागज के टुकड़े पर बम होने की जानकारी लिखी मिली थी। एक यात्री को ये कागज मिला, जिसे उसने चालक दल के सदस्यों को सौंप दिया। इसके बाद विमान की तुर्की ले जाया गया और शाम 7:05 बजे सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। जांच के बाद बम होने की सूचना केवल अफवाह साबित हुई है। विस्तारा ने यात्रियों को परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक विमान भेजने का फैसला लिया है।
यहां देखें तुर्की के हवाई अड्डे का वीडियो
विस्तारा ने भेजा दूसरा विमान
विस्तारा ने बताया कि वो आज तुर्की में एक वैकल्पिक विमान भेज रही है, ताकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। विस्तारा ने 'एक्स' पर लिखा, 'वैकल्पिक विमान के तुर्की हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:25 बजे पहुंचेगा और सभी यात्रियों को लेकर दोपहर 2:30 बजे फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हो जाएगा। सभी आवश्यक जांच कर ली गई है और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ग्राहकों, चालक दल और विमान को उड़ान की मंजूरी दे दी गई है।"