पश्चिम बंगाल: नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या को लेकर भड़की हिंसा, पुलिस का लाठीचार्ज
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनजापुर जिले में कालियांगज में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या किए जाने के मामले को लेकर शनिवार को हिंसा भड़क गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर टायर जलाए। बतौर रिपोर्ट्स, लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव करने के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस को लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, जिले के गंगुआ गांव निवासी एक युवती गुरुवार शाम ट्यूशन जाने के दौरान लापता हो गई थी। रिश्तेदारों और ग्रामीणों द्वारा काफी तलाश करने के बाद उसका शव शुक्रवार को एक तालाब में बरामद हुआ था। उसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
लड़की के परिजनों ने क्या लगाए हैं आरोप?
परिजनों का आरोप है कि युवती की रेप के बाद हत्या की गई है। इसके बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने की जगह मामले को आत्महत्या के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही है। इधर, मामले में रायगंज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर र्कारवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया मामले का संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने घटना का संज्ञान लेते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस के महानिदेशक (DGP) से मामले में हस्तक्षेप करने और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है। आयोग ने कहा है कि यदि मामले में लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। NCW ने आगे कहा कि लड़की के शव को घसीटने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वीडियो में शव को घसीटते दिखे पुलिसकर्मी
घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी लड़की के शव को कथित तौर ओर घसीटते हुए दिख रहे हैं। भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा, 'पुलिस शव को असंवेदनशीलता से खींच रही है। इस तरह की जल्दबाजी अक्सर तब देखी जाती है जब मकसद सबूतों को खत्म करना या कमजोर करना और अपराध पर पर्दा डालना होता है।'
बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर सुकांता मजूमदार और अन्य नेताओं ने शनिवार को मृतक लड़की के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं के दबाव में मामले को आत्महत्या बताने की कोशिश कर रही है। मजूमदार ने कहा कि भाजपा कलकत्ता हाई कोर्ट से मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से करवाने की मांग भी करेगी, जिससे सभी दोषियों को सजा मिल सके।