Page Loader
बंगाल: थम नहीं रही हिंसा; कूचबिहार में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, 1 की मौत
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हिंसक झड़प (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बंगाल: थम नहीं रही हिंसा; कूचबिहार में 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, 1 की मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 27, 2023
11:17 am

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं। यहां कूचबिहार के गीतलदाहा में 2 गुट आपस में भिड़ गए। हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 5 घायल हुए हैं। कूचबिहार में एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रैली की थी। बताया जा रहा है कि हिंसक झड़प तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ही कार्यकर्ताओं के बीच हुई है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।

हिंसा

हिंसा में बांग्लादेशी अपराधियों के शामिल होने का शक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंसा वाला क्षेत्र बांग्लादेश सीमा के काफी नजदीक है और यहां से आने-जाने का एकमात्र साधन नाव है। पुलिस की ओर से आशंका जताई जा रही है कि स्थानीय नेता चुनाव के लिए बांग्लादेश के अपराधियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस का कहना है कि वह मामले में जांच कर रही है और सीमा पार से आने वाले लोगों पर नजर रख रही है। पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान है।