हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज पर बहु ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, सामने आया वीडियो
हैदराबाद हाई कोर्ट के एक पूर्व जज की बहु ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व जज, उनकी पत्नी और उनका बेटा मिलकर महिला से मारपीट कर रहे हैं। यह सब महिला के दो बच्चों के सामने हो रहा है, जो अपनी मां को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग दंपति महिला पर हमला कर रहा है।
यहां से शुरू हुआ पूरा मामला
क्रूरतापूर्ण हरकतों वाला वीडियो 30 वर्षीय सिंधू शर्मा ने जारी किया है। सिंधू ने अपने पति समेत ससुरालजनों पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दो मिनट से ज्यादा का यह वीडियो अप्रैल, 2019 का है। सिंधू ने अप्रैल में ही मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति, अपने पिता जस्टिस (रिटायर्ड) एन राममोहन राव और अपनी मां के साथ मिलकर पिछले चार सालों से उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं।
मद्रास हाई कोर्ट से 2017 में रिटायर हुए थे जस्टिस राममोहन राव
राममोहन राव हैदराबाद हाई कोर्ट में वरिष्ठ जज थे। उन्हें 2016 में यहां से ट्रांसफर कर मद्रास हाई कोर्ट भेजा गया था, जहां से वो अगस्त, 2017 में रिटायर हुए थे।
यहां देखिये सिंधु के साथ हुई मारपीट का वीडियो
अपने साथ हुई क्रूरता पर ये बोलीं सिंधु
अप्रैल में सिंधू ने पुलिस में दहेज के लिए उत्पीड़न की शिकायत दी थी। उन्होंने अपने बच्चों को अपने पास रखने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। अपने साथ हुई क्रूरता के बारे में बात करते हुए सिंधू ने न्यूज18 को बताया, "यह ऐसी घटना थी, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती। यह वीडियो मेरे घर से जाने से पहले का है। उन्होंने मुझे ऐसी-ऐसी जगहों पर मारा है, जहां बता भी नहीं सकती।"
प्रमोशन न होने पर गुस्सा होकर की थी पिटाई
सिंधू ने बताया कि उनके पति का प्रमोशन नहीं हुआ था। इससे गुस्साए पति ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनकी सास उनके पति को भड़काती रही। इसके बाद उनके पति अपने माता-पिता के साथ मिलकर सिंधू के साथ बदसलूकी कर रहे हैं। सिंधू जब बचने की कोशिश करती हैं तो उनके पति उसे पकड़ लेते हैं और मारपीट करने लगते हैं। इस दौरान घर में काम करने वाली महिला भी उनके पति का साथ देती हैं।
शादी के बाद से ही जारी है उत्पीड़न
सिंधू ने अपने साथ हुई क्रूरता के बारे में बताते हुए कहा, "मैं मदद के लिए चीख रही थी। मेरी बड़ी बेटी का नाम पांडु है। मैंने चिल्लाकर उसे बुलाया। वो उठकर आई, लेकिन आप देख सकते हैं कि उसे हटा दिया।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे पति, ससुर और सास ने मुझे घेर लिया और मुझपर हमला किया।" सिंधू के परिवार वालों ने बताया कि उनकी शादी के बाद से उनके ससुरालजनों ने दहेज की मांग शुरू कर दी थी।
23 सितंबर को होगी मामले की सुनवाई
पुलिस ने अप्रैल में सिंधू की शिकायत पर उनके ससुरालजनों पर दहेज के लिए उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था। सिंधू ने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन इसमें अभी तक कुछ नहीं हुआ है। सिंधू के परिजनों ने आरोप लगाया कि रिटायर जज अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए केस में रुकावट डाल रहे हैं। इस मामले में 23 सितंबर को सुनवाई होगी। पुलिस उस सुनवाई में वीडियो को सबूत के तौर पर पेश करेगी।
सिंधू के पति ने किया आरोपों का खंडन
एक तरफ सिंधू ने अपने पति और ससुरालजनों पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है, वहीं उनके पति ने इन आरोपों का खंडन किया है। उन्होने कहा, "मैंने तलाक लेने की अर्जी दाखिल की है तो सिंधु ने यह एडिट किया हुआ वीडियो जारी कर दिया।" ससुरालजनों के रिश्तेदारों ने बताया कि सिंधू ने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन हर बार उसके पति और सास-ससुर ने उसे बचाया था।
न्याय की मांग कर रही हैं सिंधु
सिंधू ने अपने पति के बयान पर कहा कि वह तलाक नहीं चाहतीं और समझौते के लिए तैयार हैं। सिंधू ने कहा, "मैं अपने बच्चों को बिना पिता के नहीं पालना चाहती। अगर मेरे पति अपने घर वालों को छोड़कर मेरे साथ अलग रहने को तैयार हैं तो मैं वापस उनके पास जाने को तैयार हूं। मैं उन्हें सजा नहीं दिलानी चाहती। मैं सिर्फ अपने लिए न्याय चाहती हूं।"