महाराष्ट्र: ठाणे में सड़क दुर्घटना में वैन चालक और 800 मुर्गियों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में हुई एक सड़क दुर्घटना में पिकअप वैन और टेम्पो की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में वैन चालक प्रकाश डुकरे और टेम्पो में लदी 800 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई। हादसा मुरबाड से 10 किलोमीटर दूर अंबेले गांव के पास सुबह 5ः00 बजे हुआ। एक टेम्पो मुर्गियों को लेकर बदलापुर की ओर जा रहा था, वहीं पिकअप वैन चालक मालशेज घाट की ओर आ रहा था। इसी दौरान दोनों टकरा गए।
पुलिस ने संभाली मुर्गियों के निपटान की प्रक्रिया
मुरबाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद वैन चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं मुर्गियों के शवों के निपटान की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद मार्ग पर काफी भीड़ जुट गई थी। बता दें कि ब्रिटेन के ग्रेट मैनचेस्टर में 2014 में ऐसे ही एक सड़क हादसे में 1,000 मुर्गियों की मौत हो गई थी। हादसे में शामिल एक ट्रक 6,800 मुर्गियां ले जा रहा था।