'PoK खाली करे पाकिस्तान', संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पड़ोसी देश को खूब सुनाई
भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को जमकर लताड़ा और उसे पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) तुरंत खाली करने को कहा है। UN में भारत की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की कश्मीर को लेकर अनर्गल बयानबाजी के बाद राइट टू रिप्लाई के तहत उसे करारा जवाब दिया। गहलोत ने पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद को रोकने और अपनी धरती पर आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए भी कहा।
भारत के आंतरिक मामले में दखल न दे पाकिस्तान- गहलोत
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा, "हम फिर इस बात को दोहरा रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग हैं। इन क्षेत्रों से संबंधित मामले पूरी तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं और पाकिस्तान को इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।" उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान से मुंबई हमले के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील करते हैं, जिनके पीड़ित 15 साल बाद भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं।"
POK खाली करे पाकिस्तान- भारत
भारत ने पाकिस्तान को 3 कदम उठाने की नसीहत दी। संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा, "दक्षिण एशिया में शांति के लिए पाकिस्तान को 3 कदम उठाने होंगे। पहला सीमापार आतंकवाद को रोके और उसके आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को तुरंत बंद करे। दूसरा अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों और PoK को खाली करे। तीसरा पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ गंभीर और लगातार हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकें।"
क्या कहा था पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने?
इससे पहले पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि कश्मीर पाकिस्तान और भारत के बीच शांति की कुंजी है। काकड़ ने कहा, "भारत ने सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के कार्यान्वयन से परहेज किया है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह के माध्यम से जम्मू कश्मीर के अंतिम स्वभाव का फैसला उसके लोगों द्वारा किए जाने का आह्वान है।"
भारत ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
भारत ने UN में कहा, "दुनिया के सबसे खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाले देश को दुनिय के सबसे बड़े लोकतंत्र पर उंगली उठाने से अपना घर दुरुस्त करे। खासकर तब जब उसके अपने ही देश में अल्पसंख्यक और महिलाओं के अधिकारों को कुचल दिया जाता है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का एक ज्वलंत उदाहरण अगस्त, 2023 में पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले के जरनवाला में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर की गई क्रूरता थी।"
न्यूजबाइट्स प्लस
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान को PoK खाली कर देना चाहिए, उनका कश्मीर के एक हिस्से पर अवैध कब्जा है। बता दें कि PoK का क्षेत्रफल कश्मीर के भारतीय हिस्से से 3 गुना बड़ा है और ये 13,300 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इसकी आबादी करीब 45 लाख है। पाकिस्तान ने दिखाने के लिए उसे स्वायतत्ता दे रखी है, लेकिन असल नियंत्रण पाकिस्तानी सरकार का ही है।