उत्तराखंड सुरंग हादसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुख्यमंत्री धामी से बात, मदद का आश्वासन दिया
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग के एक हिस्से के ढह जाने से अंदर फंसे 41 मजदूरों को बचाने का प्रयास जारी है। इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मजदूरों को बचाने के लिए चल रहे राहत और बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली और कहा कि केंद्र सरकार मामले में हरसंभव मदद प्रदान करेगी और मजदूरों का मनोबल बनाए रखना बेहद जरूरी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले की रिपोर्ट मांगी
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने मजदूरों को बाहर निकालने के लिए चल रहे अभियान की सभी संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही PMO ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मजदूरों को जल्द सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला जाए। बता दें कि मंगेश घिल्डियाल उत्तराखंड के ही हैं। वह रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रह चुके हैं। उन पर जोशीमठ हादसे के दौरान भी भरोसा जताया गया था।
अब तक क्या हुआ?
बता दें कि 12 नवंबर की सुबह लगभग 5:00 बजे उत्तरकाशी में भूस्खलन के चलते यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-डंडालगांव सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया था, जिसमें 8 राज्यों के 41 मजदूर अंदर फंस गए थे। सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए 9 दिन से प्रयास जारी हैं। सोमवार को वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीन लाई जा रही है, जिससे 5 तरफ से सुरंग में ड्रिलिंग की जाएगी। अलग-अलग एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हैं।