उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर का बदहाल स्वास्थ्य केंद्र दिखाने वाला पत्रकार गिरफ्तार, ANM ने की थी पिटाई
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के धनपतगंज में पड़ने वाले सराय गोकुल स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली दिखाने वाले पत्रकार ललित यादव को कई धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पत्रकार के खिलाफ ANM की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में ललित के ऊपर हथियार लेकर कमरे में घुसना, सरकारी वैक्सीन को फेंकना, रजिस्टर फाड़ना, रंगदारी मांगना, ANM से अश्लीलता करना, तमंचा दिखाकर धमकी देकर भाग जाने का आरोप लगाया गया है।
कार्रवाई
क्या है मामला?
बता दें कि ललित यादव ने ANM सेंटर पर जाकर वहां की अव्यवस्था को दिखाया था। उन्होंने वीडियो में बताया था कि स्वास्थ्य केंद्र 6 महीने बाद खुला है और डॉक्टर नहीं बैठते हैं। इस दौरान ANM ने पत्रकार को लाठी, चप्पल और ईंट से पीटा था।
बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) से मामले पर रिपोर्ट मांगी है और स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई को कहा है।
ट्विटर पोस्ट
पत्रकार की गिरफ्तारी की हो रही आलोचना
सुल्तानपुर के सरकारी अस्पताल/ANM सेंटर के असली बदहाल जमीनी हालात दिखाने पर यूट्यूब पत्रकार ललित यादव पर भाजपा सरकार FIR कर रही
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) July 6, 2023
जनहित में जनता को सच्चाई से अवगत कराना ,भाजपा के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करना भी इस सरकार में जुर्म है ?
1/2 pic.twitter.com/xkOoeYo9MI