
उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर में बदहाल स्वास्थ्य केंद्र दिखाने पर ANM ने पत्रकार को चप्पल-लाठी से पीटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्टिंग करने गए एक पत्रकार को यहां तैनात ANM ने लाठी, चप्पल और ईंट से पीट दिया।
कूरेभार थाना क्षेत्र के धनपतगंज में पड़ने वाले सराय गोकुल ANM केंद्र पर पत्रकार गंदगी और अव्यवस्था को दिखा रहा था, तभी महिला कर्मी चप्पल लेकर उस पर दौड़ पड़ी।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें महिला कर्मी पत्रकार को ईंट, चप्पल और लाठी से पीटती दिख रही हैं।
दबंगई
पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
वीडियो में पत्रकार बता रहे हैं कि स्वास्थ्य केंद्र 6 महीने बाद खुला है और यहां काफी गंदगी है। अस्पताल में डॉक्टर नहीं बैठते हैं और इसे कूड़ा बना दिया है।
इस पर ANM पत्रकार को कुछ कहती हैं तो पत्रकार कहते हैं कि उनको 20 चप्पल मारने की बात कही जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद सुल्तानपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
स्वास्थ्य केंद्र पर मीडिया कर्मी को पीटा
सुल्तानपुर के ANM सेंटर में एक पत्रकार को महिला स्वास्थ्यकर्मी ने ईंट, चप्पल और डंडे से पीट दिया।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 6, 2023
क्योंकि, वह वहां की स्थानीय समस्याएं बता रहा था।
स्वास्थ्य मंत्री जी को अपने अस्पताल और वहां के कर्मचारी की स्थिति पर गौर फरमाना चाहिये... pic.twitter.com/UkuKvZ93YY