
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा, तुरंत मिल गई जमानत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कुछ कांवड़ियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की जमकर पिटाई कर दी। कांवड़ियों ने जवान को फर्श पर गिराकर लात-घूंसों से उसे खूब पीटा। इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते रहे और कोई मदद के लिए नहीं आया। थोड़ी देर बाद रेलवे पुलिस पहुंची और जवान को कांवड़ियों से बचाया। पुलिस ने 7 कांवड़ियों को हिरासत में लिया है।
घटना
टिकट खिड़की पर हुई बहस
रिपोर्ट के मुताबिक, जवान को मणिपुर जाना था और वो स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस की प्रतीक्षा कर रहा था। इस दौरान टिकट खिड़की पर उसकी कांवड़ियों से बहस हो गई। इसके बाद कांवड़ियों ने जवान को खूब पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है। हालांकि, सभी आरोपियों को तुरंत ही जमानत मिल गई। घटना के बाद CRPF जवान भी ट्रेन पकड़कर रवाना हो गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
In UP's Mirzapur, a CRPF personnel was brutally assaulted by the Kanwariyas at the railway station. pic.twitter.com/t5R19OvNfL
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 19, 2025