उत्तर प्रदेश: हाथरस में रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मारी, 5 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसमें ई-रिक्शा सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं।
सड़क हादसा आगरा-अलीगढ़ रोड के चंदपा क्षेत्र के कपूर चौराहे पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस ने रोडवेज बस को कोतवाली भेजकर चालक को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ भेजा गया है।
हादसा
ई-रिक्शा में सवार थे नौ लोग
चंदपा थाना क्षेत्र गांव नगला लच्छा निवासी मनवीर सिंह मंगलवार को हाथरस से आठ सवारियों को ई-रिक्शा में बैठाकर कोटा ले जा रहे थे।
सुबह करीब 11ः30 बजे आगरा की ओर से आ रही खतौली डिपो की रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मारी। हादसे में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में जान गंवाने वालों में एक बच्चा समेत 40 वर्षीय पप्पू, 72 वर्षीय राशिद खां शामिल हैं। दो अन्य ने भी इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा।