Page Loader
असद अहमद के एनकाउंटर के बाद योगी आदित्यनाथ ने बुलाई बैठक, STF की प्रशंसा की
असद अहमद के एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी ने की STF की प्रशंसा

असद अहमद के एनकाउंटर के बाद योगी आदित्यनाथ ने बुलाई बैठक, STF की प्रशंसा की

लेखन गजेंद्र
Apr 13, 2023
04:37 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर खुशी जताई है। घटना के बाद बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री ने UPSTF और पुलिस महानिदेशक के शांति बनाए रखने के उपायों की प्रशंसा की। मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने एनकाउंटर की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी, वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया।

प्रशंसा

एनकाउंटर में मारे गए दोनों बदमाशों के सिर पर था 5 लाख का इनाम

विशेष अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए असद अहमद और उसका साथी गुलाम मोहम्मद उमेश पाल की हत्या में शामिल थे और तभी से फरार चल रहे थे। दोनों पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा था। झांसी में DSP नवेंदु और DSP विमल के नेतृत्व में STF टीम ने दोनों बदमाशों को मार गिराया। दोनों इलाके में अतीक अहमद के सहयोगी के यहां छिपे थे।