उत्तर प्रदेश: कारोबारी परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों की चोरी, 6 बोरों में ले गए सोना-चांदी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर उसके घर में डकैती डाली गई। इस दौरान बदमाश करोड़ रुपये से ज्यादा का माल लेकर रफूचक्कर हो गए।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार को 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा और कारोबारी की बहन के गले में फंदा डालकर उसे मारने की धमकी दी।
बदमाशों ने उनसे सारा माल निकालने को कहा और 5-6 बोरों में सोना-चांदी और नकदी ले गए।
डकैती
बर्तन लेने के बहाने दुकान में घुसे थे बदमाश
न्यूजट्रैक के मुताबिक, कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के टिकैतगंज कस्बे में रहने वाले बर्तन व्यापारी शिव कुमार निगम ने पुलिस को बताया कि वारदात के समय वह अपनी दुकान बंद करने जा रहे थे।
तभी 2 व्यक्ति बर्तन खरीदने के लिए उनकी दुकान में घुसे और पीछे से बाकी लोग भी अंदर आ गए। इसके बाद उन्होंने हथियार दिखाकर परिवार को धमकाया।
बदमाशों ने कारोबारी के घर का चप्पा-चप्पा छान मारा और सामान लेकर इनोवा गाड़ी से फरार हो गए।
जांच
पुलिस ने 4 टीमों का गठन किया
पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि शिव कुमार बर्तन बेचने के अलावा आभूषण गिरवी रखकर नकदी देते हैं। उनकी दुकान में 2 कर्मचारी हैं, जिनके जाने के बाद यह वारदात हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। इलाके में लगे CCTV कैमरों से फुटेज ली जा रही है।
वारदात के बाद से इलाके में कारोबारियों के बीच दहशत है। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
ट्विटर पोस्ट
वारदात के बाद इलाके में जुटी भीड़
बाराबंकी में हथियारों से लैस बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की करोड़ों की डकैती,
— Mohammad Imran (@ImranTG1) December 19, 2023
पांच-छह बोरों में भर-भरकर सोना-चांदी, कैश और बाकी सामान लूट ले गये डकैत,
बर्तन लेने के बहाने दुकान में घुसे थे पांच हथियारबंद डकैत/2 pic.twitter.com/DV9YMIhUjY