उत्तर प्रदेश: अमेठी के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए, जानें अब क्या कहलाएंगे
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है। अब ये नए नाम से जाने जाएंगे। जी न्यूज के मुताबिक, अमेठी से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी। जिले के कुछ रेलवे स्टेशनों को सांस्कृतिक पहचान मिली है और इन्हें अब महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा।
क्या हुआ नामों में बदलाव?
अमेठी के कासिमपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट का नाम अब जायस सिटी स्टेशन हो गया है, वहीं जायस रेलवे स्टेशन को अब गुरू गोरखनाथ धाम स्टेशन नाम से जाना जाएगा। बनी रेलवे स्टेशन का नया नाम स्वामी परमहंस स्टेशन रखा गया है। मिसरौली रेलवे स्टेशन को अब मां कालिका धाम स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी स्टेशन किया गया है। अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम स्टेशन किया गया है।
इन स्टेशनों का नाम भी बदला गया
वारिसगंज रेलवे हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान स्टेशन किया गया है। इसके अलावा फुरसतगंज स्टेशन का नया नाम तपेश्वरनाथ धाम स्टेशन किया गया है। ईरानी ने जिले के हवाई अड्डे का नाम बदलने की मांग भी की है। इसके लिए उन्होंने एक पत्र नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा है। बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई अन्य स्टेशनों के नाम बदले गए थे, जिनमें झांसी, प्रतापगढ़, फैजाबाद, मुगलसराय, इलाहाबाद और अन्य शामिल हैं।