LOADING...
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा इस महीने भारत दौरे पर आएंगे
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा के साथ भारत दौरे पर आएंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा इस महीने भारत दौरे पर आएंगे

लेखन गजेंद्र
Mar 12, 2025
09:36 am

क्या है खबर?

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस महीने के अंत तक अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। उपराष्ट्रपति बनने के बाद वेंस की यह तीसरी विदेश यात्रा होगी। इससे पहले वे फ्रांस और जर्मनी की यात्रा कर चुके हैं। उषा द्वितीय महिला बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक देश आएंगी। वह भारतीय मूल की हैं। उनके माता-पिता भारत से अमेरिका चले गए थे। यात्रा की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

दौरा

टैरिफ विवाद के बीच वेंस के दौरे के मायने

अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा उस समय हो रहा है, जब भारत और अमेरिका टैरिफ विवाद को लेकर आमने-सामने हैं। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि भारत अमेरिकी आयात पर टैरिफ कटौती करने को लेकर सहमत हो गया है और उसने प्रतिबद्धता जताई है। मामले में वाणिज्य सचिव ने संसदीय समिति के सामने ट्रंप के दावे का खंडन किया और कहा कि टैरिफ कटौती को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई गई है, लेकिन बातचीत जारी है।

विवाद

क्या है अमेरिका और भारत का टैरिफ विवाद?

ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद कई बार भारत का नाम लेकर कह चुके हैं कि वह अमेरिकी आयात पर उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल है। कई उत्पादों पर भारत 100 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी आयात पर उच्च टैरिफ लगाने वाले देशों के साथ अब अमेरिका भी वैसा ही व्यवहार करेगा और उनके आयात पर भी 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लगाने की बात कही है।