
दिल्ली में अजित डोभाल और अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड की मुलाकात, क्या हुई बातचीत?
क्या है खबर?
दिल्ली की यात्रा पर पहुंची अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से द्विपक्षीय बातचीत हुई।
चर्चा है कि डोभाल और गबार्ड ने द्विपक्षीय बैठक में मुख्य रूप से खुफिया जानकारी साझा करने को और मजबूत करने पर जोर दिया है।
साथ ही भारत और अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के साथ सुरक्षा क्षेत्र में भी मिलकर काम करने के तरीकों पर बात की गई।
इस दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
बैठक
वैश्विक खुफिया सम्मेलन की अध्यक्षता की
इससे पहले डोभाल ने शीर्ष वैश्विक खुफिया अधिकारियों के सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस में आतंकवाद और उभरती तकनीक से उत्पन्न खतरों सहित विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
सम्मेलन में कनाडाई खुफिया प्रमुख डैनियल रोजर्स और ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल भी शामिल थे।
बैठक को गुप्त रखा गया है और इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, सबसे अधिक जोर तकनी और आतंकवाद से निपटने पर रहा है।
दौरा
तुलसी गबार्ड का दौरा क्यों अहम?
तुलसी की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता, हमास-इजरायल युद्ध और पाकिस्तान में बलूच लड़ाकों के विद्रोह और आंतकी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार बनने के बाद उनकी टीम के किसी शीर्ष अधिकारी की यह भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। इसके बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दौरे पर आ सकते हैं।
तुलसी भारत के अलावा जापान, होनोलुलू, थाईलैंड और कुछ समय के लिए फ्रांस भी जाएंगी।